Vijay Trisha Dating Rumors: थलापति विजय और तृषा कृष्णन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से उनके फैंस के दिलों पर राज करती आई है. उनकी पिछली फिल्म लियो ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस बार दोनों अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि प्राइवेट जेट में साथ नजर आने के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में विजय और तृषा को कुछ अन्य लोगों के साथ एक निजी चार्टर्ड फ्लाइट में देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके निजी जीवन को लेकर कई अटकलें लगाई जाने लगीं.
हालांकि यह संभव है कि यह यात्रा किसी काम या प्रोजेक्ट के सिलसिले में हो, लेकिन कुछ लोगों ने इस मामले को तूल देते हुए 'जस्टिस फॉर संगीता' ट्रेंड शुरू कर दिया. बता दें कि संगीता सोरनालिंगम थलपति विजय की पत्नी हैं. 1999 में शादी के बाद विजय और संगीता के दो बच्चे हैं. लेकिन हाल के दिनों में उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं.
थलापति विजय और तृषा कृष्णन को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब तृषा ने विजय के साथ एक मिरर सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस वक्त से ही दोनों के डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में बने हुए हैं. अब, दोनों की एक और तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे प्राइवेट जेट से यात्रा करते दिख रहे हैं.
वायरल तस्वीरों के अनुसार, विजय और तृषा कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की शादी में शामिल होने के लिए गोवा जा रहे थे. दोनों को निजी चार्टर्ड फ्लाइट में सिक्योरिटी चेकिंग करवाते हुए देखा गया. इस दौरान विजय ने नीली शर्ट पहनी थी, जबकि तृषा सफेद टी-शर्ट में नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट क्रू और पैसेंजर लिस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का नाम शामिल है.
तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ का कहना है कि विजय और तृषा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जबकि कुछ फैंस इसे सिर्फ एक को-स्टार्स की प्रोफेशनल यात्रा मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दोनों को-स्टार्स हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है." वहीं, दूसरे ने कहा, "अगर ये सिर्फ काम के लिए है, तो इन पर निजी आरोप लगाना सही नहीं है."
'जस्टिस फॉर संगीता' ट्रेंड ने विजय के निजी जीवन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, विजय और तृषा की ओर से इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
First Updated : Friday, 13 December 2024