'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची अफरा-तफरी, लोगों की बिगड़ने लगी तबियत, जानिए पूरा मामला
Pushpa 2 screening: मुंबई से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जहां गेटी गैलेक्सी थियेटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग चल रही थी. लेकिन अचानक वहां मौजूद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगती हैं. उन्हें गले में जलन, उल्टी और खांसी की शिकायत होने लगी. जिसकी वजह से शो को भी बीच में 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा.
Pushpa 2 screening: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन इसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ जबरदस्त कमाई की. लेकिन इसी बीच मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
गेटी गैलेक्सी थिएटर में हंगामा
मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक घटना घटी, जब किसी अज्ञात शख्स ने थिएटर के अंदर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. इस घटना के चलते वहां मौजूद दर्शकों को गले में जलन, खांसी और उल्टी की शिकायत होने लगी. स्थिति बिगड़ने पर फिल्म की स्क्रीनिंग को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा.
दर्शकों के मुताबिक, यह घटना इंटरवल के बाद हुई, जब एक शख्स ने अचानक भीड़ के बीच स्प्रे छिड़क दिया. इससे थिएटर में अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग खांसते हुए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
थिएटर प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह हरकत क्यों की.
हैदराबाद में भी विवाद
'पुष्पा 2' की रिलीज के पहले दिन हैदराबाद में भी एक दुखद घटना हुई, जहां साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के अचानक थिएटर पहुंचने से फैंस बेकाबू हो गए. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उनका 9 साल का बेटा घायल हो गया.
इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इससे पहले, एक प्रमोशनल इवेंट में अभिनेता ने अपने फैन्स को 'आर्मी' कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर भी विवाद हुआ. श्रीनिवास गौड़ नाम के व्यक्ति ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अभिनेता को अपने प्रशंसकों के लिए 'आर्मी' शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए.
विवादों के बीच फिल्म का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. पैन इंडिया रिलीज हुई 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.