पैसों के लिए अंतिम संस्कार में पहुंचा ये एक्टर, रोने पर मिली एक्सट्रा फीस, खुले कई राज!

Entertainment news: बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता रहे चंकी पांडे के कंजूसी के किस्से तो मशहूर है ही, लेकिन अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. चंकी पांडे ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया कि वो पैसा कमाने के लिए एक बार अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.

calender

Entertainment news: हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में चंकी पांडे ने अपने शुरुआती करियर के संघर्ष और एक्स्ट्रा कमाई के लिए किए गए अजीबोगरीब कामों का खुलासा किया. चंकी ने बताया कि वह एक्टिंग के अलावा इवेंट्स पर भी निर्भर थे.

हर इवेंट का हिस्सा बनते थे चंकी

चंकी पांडे ने बताया, "जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की, तो हमारे पास अतिरिक्त आय का केवल एक ही स्रोत था—इवेंट्स. मेरा बैग हमेशा तैयार रहता था. चाहे शादी हो, जन्मदिन हो, या मुंडन, मैं हर जगह जाता था. आयोजक बुलाते, और मैं भाग जाता था."

इवेंट के लिए आया कॉल

उन्होंने एक अजीब घटना का जिक्र किया. "एक सुबह, मुझे एक आयोजक का फोन आया. उसने पूछा, 'क्या कर रहे हो?' मैंने बताया कि शूटिंग के लिए जा रहा हूं. उसने कहा, ‘रास्ते में एक छोटा इवेंट है, अच्छे पैसे मिलेंगे.’ उसने मुझसे सफेद कपड़े पहनने को कहा. मैंने ज्यादा नहीं सोचा और वहां पहुंच गया."

रोने के लिए मिले एक्स्ट्रा पैसे

चंकी पांडे ने बताया कि जब वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वह एक अंतिम संस्कार था. "मैंने शव देखा और समझा कि यह अंतिम संस्कार है. आयोजक से पूछा, तो उसने कहा, ‘चिंता मत करो, तुम्हारे पैसे मेरे पास हैं. लेकिन अगर तुम रोओगे, तो फैमिली और पैसे देगी.’ मुझे सच में रोने के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए गए."

संघर्ष से सफलता तक का सफर

चंकी पांडे ने अपने संघर्ष के दिनों का यह अनुभव साझा कर बताया कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने हर संभव अवसर का लाभ उठाया. 

आपको बता दें कि चंकी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में रिलीज़ हुई मल्टी-स्टारर फिल्म "आग ही आग" से की थी. इसके बाद उन्होंने "तेजाब", "आंखें", "तिरछी टोपीवाले", "दे दना दन", और "हाउसफुल" जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा. First Updated : Monday, 02 December 2024