score Card

600 करोड़ की संपत्ति ठुकरा ये एक्ट्रेस बनीं 34 बच्चों की मां, 10 साल छोटे पति से की शादी

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस बिना शादी के मां बन चुकी हैं, लेकिन प्रीति जिंटा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बिना शादी के 34 बच्चों को गोद लिया था. 2009 में अपने बर्थडे पर उन्होंने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 लड़कियों की जिम्मेदारी ली थी. इसके अलावा, उन्होंने शानदार अमरोही की 600 करोड़ की संपत्ति भी ठुकरा दी थी, क्योंकि उन्हें किसी और की संपत्ति नहीं चाहिए थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने जीवन में कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो उन्हें बाकी बॉलीवुड हस्तियों से अलग बनाते हैं. एक तरफ, जहां बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस बिना शादी के मां बनी हैं, वहीं प्रीति ने न केवल शादी से पहले 34 बच्चों को गोद लिया बल्कि एक अरबों की संपत्ति को भी ठुकरा दिया.

प्रीति जिंटा ने एक बार कहा था कि उन्होंने दिवंगत फिल्ममेकर कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही द्वारा दी जाने वाली 600 करोड़ की संपत्ति को ठुकरा दिया था. प्रीति ने यह साफ किया था कि उन्होंने किसी की संपत्ति को अपनाने से इंकार किया, क्योंकि वह खुद अपनी मेहनत से आई हैं और उनकी खुद की पहचान है. यह कदम प्रीति के आत्मसम्मान को दर्शाता है.

2009 में 34 बच्चियों को गोद लिया

2009 में अपने 34वें जन्मदिन पर प्रीति जिंटा ने एक बहुत बड़ा नेक काम किया. उन्होंने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 लड़कियों को गोद लिया और इनकी पूरी जिम्मेदारी ली. प्रीति ने इन बच्चियों के खाने-पीने और हर तरह के खर्च की जिम्मेदारी खुद ली और उनका पालन-पोषण किया. इस कार्य ने प्रीति को समाज में एक नई पहचान दिलाई.

2016 में शादी और 2021 में जुड़वा बच्चों की माता बनीं

प्रीति जिंटा ने 2016 में खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी फाइनेंस एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी की. शादी के बाद, 2021 में, प्रीति और जीन ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों जय और जिया को जन्म दिया. प्रीति की यह यात्रा न केवल उनके पेशेवर जीवन, बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी एक नई दिशा की शुरुआत थी.

calender
09 April 2025, 06:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag