बालीवुड न्यूज. फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरती की मलिका कही जाने वाली अभिनेत्री मधुबाला किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कहानियां और यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. कहा जाता है कि जिसने भी उनके साथ काम किया वो उनका दीवाना हो गया और उन्हें अपना दिल दे बैठा. इसमें प्रेमनाथ, केदार शर्मा, दिलीप कुमार और किशोर कुमार जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम भी मधुबाला को अपना दिल दे बैठे थे और उनके प्यार में दीवाने हो गए थे.
अली भुट्टो से था मधुबाला का कनेक्शन
यह घटना उस समय की है जब मधुबाला हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर मानी जाने वाली फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग कर रही थीं. मधुबाला का दिलीप कुमार से ब्रेकअप हो चुका था. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो मधुबाला के करीब आ गए.
मधुबाला के एकतरफा प्रेमी थे पीएम
यह घटना 50 के दशक के आखिर की है जब जुल्फिकार अली भुट्टो भारत और पाकिस्तान दोनों जगह रहते थे. एक बार वे फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग देखने के लिए भारत में रुके थे. इस दौरान वे मधुबाला के साथ काफी समय बिताते थे. जुल्फिकार अली भुट्टो कभी-कभी मधुबाला के साथ लंच भी करते थे. वे मधुबाला से फ्लर्ट करने की कोशिश भी करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबाला अक्सर मुगल-ए-आजम के सेट पर जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ लंच किया करती थीं. वह खास तौर पर मधुबाला के लिए सेट पर जाया करते थे. सुशीला कुमारी के मुताबिक, वह मधुबाला के एकतरफा प्रेमी थे.
इस कहानी में जानिए आगे क्या हुआ
जुल्फिकार अली भुट्टो उस समय पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें मधुबाला से प्यार हो गया. मधुबाला भी जुल्फिकार के साथ बेहद खुश थीं, लेकिन जुल्फिकार और मधुबाला की प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ सकी. बाद में मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली और जुल्फिकार पाकिस्तान जाकर बस गए. जुल्फिकार अली भुट्टो बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. इसी बीच मधुबाला अपनी लाइलाज बीमारी के चलते धीरे-धीरे सबको अलविदा कह गईं. First Updated : Wednesday, 08 January 2025