score Card

कभी बॉयफ्रेंड संग रिश्ते में झेली थी मारपीट, अब पति के बिना ही मां बनना चाह रही हैं ये टीवी एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने बताया कि उन्हें सिंगल मदर बनने में कोई दिक्कत नहीं है और वह बिना शादी के बच्चा गोद लेने के बारे में सोच रही हैं. उन्होंने आगे बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से उन्हें प्रेरणा मिली है, जिन्होंने बिना शादी के दो बेटियों को गोद लिया और उन्हें बेहतरीन परवरिश दी.

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन टीवी सीरियल 'उतरन' ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. ये शो टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचार बेबाकी से सबसे सामने रखती हैं. फिलहाल, वह सिंगल हैं और किसी रिश्ते में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है.

सिंगल मदर बनने का विचार

हाल ही में टीना दत्ता ने अपने फ्यूचर प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें सिंगल मदर बनने में कोई परेशानी नहीं है और वह उन विकल्पों पर विचार कर रही हैं, जिनसे शादी किए बिना भी मां बना जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं है, लेकिन भविष्य में मैं एक बच्चा गोद लेकर मां बनने के बारे में जरूर सोच रही हूं. जब समय आएगा, तो सभी देखेंगे कि मैं एक अच्छी मां बनूंगी. टीना ने यह भी बताया कि पहले उन्होंने सिंगल मदर बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब उन्होंने यह विकल्प भी खुला रखा है. 

सुष्मिता सेन से मिली प्रेरणा

टीना दत्ता ने बताया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बहुत बड़ी फैन हैं. सुष्मिता ने बिना शादी किए दो बेटियों को गोद लिया और बेहतरीन परवरिश दी. टीना ने कहा कि ऐसे लोगों को देखकर प्रेरणा मिलती है. मैं एक छोटे शहर से आती हूं, लेकिन हमारी सोच बहुत प्रोग्रेसिव है. अगर मैं भविष्य में बच्चा गोद लेती हूं, तो मुझे उम्मीद है कि मेरे माता-पिता मेरी इस इच्छा का सम्मान करेंगे. 

असफल रिश्ता और बुरा अनुभव

आपको बता दें कि साल 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान टीना दत्ता ने अपने पिछले रिश्ते के दर्दनाक अनुभव के बारे में खुलासा किया था. वह 5 साल तक एक रिलेशनशिप में थीं. उनका पार्टनर उन पर हाथ उठाता था और उनका अपमान करता था. टीना ने यह रिश्ता निभाने की बहुत कोशिश की, लेकिन एक दिन उनके पार्टनर ने दोस्तों के सामने उन्हें पीट दिया. उसी दिन उन्होंने फैसला कर लिया कि अब यह रिश्ता और नहीं चल सकता. इस रिश्ते से मिले बुरे अनुभव के बाद टीना ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया. 

इंडस्ट्री में शादी नहीं करना चाहती

इतना ही नहीं, टीना दत्ता ने कहा कि वो इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती. उनका मानना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियां सफल नहीं होती हैं. इसलिए वो इंडस्ट्री से बाहर किसी व्यक्ति को अपना जीवनसाथी बनाना चाहेंगी. 

calender
03 February 2025, 12:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag