TV की इस क्वीन ने टॉम क्रूज को भी पीछे छोड़ दिया – जानिए कैसे कमाती हैं करोड़ों!

टेलीविजन अब फिल्मों से पीछे नहीं बल्कि कुछ मामलों में आगे निकल चुका है! 26 साल से एक ही शो में काम कर रही 61 साल की इस एक्ट्रेस ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के कई बड़े सितारों को पछाड़ दिया है. टॉम क्रूज, जॉन सीना और स्कारलेट जोहानसन जैसे दिग्गज भी इनकी कमाई के सामने फीके पड़ गए. आखिर कौन हैं ये और कैसे कमा रही हैं करोड़ों? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: कभी फिल्मों के मुकाबले टीवी को कम आंका जाता था लेकिन अब वक्त बदल गया है. आज टीवी इंडस्ट्री इतनी बड़ी हो चुकी है कि उसके सितारे भी हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को कमाई के मामले में पीछे छोड़ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण हैं 61 साल की मारिस्का हरगिटे जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं.

26 साल से एक ही शो में कमाई करोड़ों में

मारिस्का हरगिटे पिछले 26 सालों से अमेरिका के सबसे लोकप्रिय टीवी शो Law & Order: Special Victims Unit में काम कर रही हैं. इस शो के जरिए उन्होंने इतनी जबरदस्त कमाई कर ली है कि वह टॉप हॉलीवुड एक्टर्स से भी आगे निकल गई हैं. 2024 में उन्होंने कुल 29 मिलियन डॉलर (लगभग 241 करोड़ रुपये) कमाए.

हॉलीवुड के दिग्गजों को पछाड़ा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मारिस्का ने अपनी कमाई के मामले में जेसन स्टैथम, मार्क वाह्लबर्ग, मैट डेमन और यहां तक कि मार्वल की स्कारलेट जोहानसन और डीसी यूनिवर्स के जॉन सीना को भी पीछे छोड़ दिया है. टॉम क्रूज, जिन्हें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टार माना जाता है वे भी इस लिस्ट में उनसे पीछे हैं.

इतनी मोटी कमाई कैसे?

मारिस्का हरगिटे की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनका सुपरहिट शो है. उन्हें प्रति एपिसोड करीब 750,000 डॉलर (6.2 करोड़ रुपये) मिलते हैं. इसके अलावा, वह शो की निर्माता भी हैं जिससे उन्हें प्रोडक्शन फीस और शो के सिंडिकेशन (बार-बार टेलीकास्ट होने पर मिलने वाली रकम) से भी मोटी कमाई होती है.

टीवी अब फिल्मों से पीछे नहीं

एक वक्त था जब फिल्मों को टीवी से ज्यादा अहमियत दी जाती थी लेकिन अब टेलीविजन के सुपरहिट शोज की लोकप्रियता और उनके कलाकारों की तगड़ी कमाई इस धारणा को बदल रही है. मारिस्का हरगिटे इस बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि टेलीविजन इंडस्ट्री भी हॉलीवुड से कम नहीं है.

calender
27 March 2025, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो