Year ender 2024: टीवी इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा. कई एक्ट्रेसेस ने लंबे रिलेशनशिप के बाद अपने जीवनसाथी का हाथ थामने का फैसला किया और उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. आइए जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने साल 2024 में शादी रचाई.
'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना ने 2 मार्च 2024 को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी की. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. सुरभि का शादी का लुक बेहद खास और यूनिक था, जिसकी वजह से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं.
टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी की. उनकी शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से घर पर ही हुई. दिव्या की शादी में दोस्तों और परिवार ने जमकर मस्ती की. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
टीवी की 'पार्वती' के नाम से मशहूर सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास के साथ शादी की. यह ग्रैंड शादी रणथंभौर में हुई, जिसमें दोनों ने नौ साल की डेटिंग के बाद सात फेरे लिए.
'नागिन' फेम सुरभि ज्योति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग 27 अक्टूबर 2024 को शादी की. लाल लहंगे में सुरभि का लुक बेहद खूबसूरत था. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
'इश्कबाज' फेम नेहालक्ष्मी अय्यर ने भी फरवरी 2024 में शादी की. नेहा और उनके पार्टनर ने दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी की. पहले मराठी स्टाइल में शादी हुई और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में. उनकी शादी बेहद खूबसूरत और खास थी.
कृष्णा अभिषेक की बहन और बिग बॉस फेम आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी की. आरती ने शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. First Updated : Monday, 16 December 2024