मनोज कुमार की वो फिल्में, जिसे देख आज भी दिल में जागेगी देशभक्ति की भावना

बॉलीवुड के 'भारत कुमार' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान' और 'क्रांति' जैसी फिल्मों से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई.

बॉलीवुड को देशभक्ति की भावना से प्रेरित कई फिल्में देने वाले महान एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग की, बल्कि अपने निर्देशन और लेखन से भी भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी. दशकों तक अपनी दमदार एक्टिंग और देशसेवा की प्रेरणा देने वाली फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है.

मनोज कुमार को उन फिल्मों के लिए याद किया जाता है, जिन्होंने समाज और राष्ट्र से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया. उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारत की आत्मा को छूने वाली कहानियां पेश की. उनके द्वारा निभाए गए किरदार और उन पर फिल्माए गए गीत आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी पर गूंजते हैं. मेरे देश की धरती और है प्रीत जहां की रीत सदा जैसे गाने आज भी हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की लौ जलाते हैं.

‘शहीद’:

मनोज कुमार की सबसे उल्लेखनीय फिल्मों में से एक ‘शहीद’ थी, जिसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था. ये फिल्म उनके करियर की एक अहम मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म को हिंदी श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. उनकी अदाकारी ने इस ऐतिहासिक किरदार को जीवंत कर दिया.

‘उपकार’: 

‘उपकार’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आंदोलन थी. इस फिल्म का निर्देशन भी खुद मनोज कुमार ने किया था और इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई. फिल्म की सफलता के बाद उन्हें 'भारत कुमार' की उपाधि दी गई. किसानों और सैनिकों के योगदान को दर्शाती ये फिल्म फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की कई श्रेणियों में विजेता रही, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट कहानी और बेस्ट संवाद शामिल हैं.

‘पूरब और पश्चिम’:

इस फिल्म में मनोज कुमार ने भारत और विदेश में बसे भारतीयों की सोच के अंतर को दिखाया और ये बताया कि सच्ची देशभक्ति केवल जमीन से नहीं, दिल से होती है. स्वतंत्रता के बाद का समय था, जब दर्शक देशभक्ति से लबरेज़ कहानियों को बड़े चाव से देखना पसंद करते थे.

‘रोटी कपड़ा और मकान’: 

1974 में आई ये फिल्म देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी और आम आदमी की मूलभूत जरूरतों को बड़े ही संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत करती है. ये फिल्म उस समय की सामाजिक सच्चाई को दर्शाती है, जब जनता इन तीन जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही थी. मनोज कुमार ने इसमें भी एक संवेदनशील किरदार निभाकर आम जनमानस की भावनाओं को पर्दे पर उतारा.

‘क्रांति’:

‘क्रांति’ मनोज कुमार की एक और प्रतिष्ठित फिल्म रही, जो अंग्रेजों के अत्याचार और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर जैसे सितारों ने बेहतरीन अभिनय किया. इसके युद्ध दृश्य, संवाद और संगीत आज भी दर्शकों के ज़ेहन में बसे हैं.

calender
04 April 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag