Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 देखने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, थिएटर में की जमकर आतिशबाजी

Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की गई है. इस फिल्म के प्रति सलमान खान के फैंस का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां तक की कुछ फैंस थियेटर में ही आतिशबाजी करने लगे. इस मामले पर सलमान खान का रिएक्शन भी सामने आया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Fireworks Inside Theaters: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर टाइगर 3 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही थिएटर के बाहर दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान के कुछ फैंस अपने सुपरस्टार की फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए थिएटर में आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला-

थिएटर के अंदर हुई आतिशबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में एक्शन लिया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. मोहन थिएटर के खिलाफ छावनी थाने में धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि सिर्फ इसी थिएटर में नहीं सलमान खान के फैंस ने टाइगर 3 की रिलीज की जश्न देश भर के कई सिनेमाघरों में स्काई शॉट पटाखे फोड़े और जमकर आतिशबाजी की.

सलमान खान ने किया रिएक्ट-

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है,"मैं टाइगर 3 के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं. यह खतरनाक है. आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें."

आपको बता दें कि, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सलमान खान के साथ साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म एक फ्रेंचाइजी फिल्म है जिसका तीसरा पार्ट टाइगर 3 है. इससे पहले इसके दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं.

calender
13 November 2023, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो