Tiger-3 Teaser Release: 'जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं', टाइगर-3 का टीज़र हुआ रिलीज़

Tiger-3 Teaser Release: टाइगर 3 का धमाकेदार टीज़र आज रिलीज़ हो गया है. टीजर को देखर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टाइगर 3 जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • टाइगर- 3 का टीज़र हुआ रिलीज़
  • जबरदस्त एक्शन करते नज़र आए सलमान खान

Tiger-3 Teaser Release: सलमान ख़ान ने बीते दिन अपने फैंस के लिए एक मैसेज छोड़ा था.  जिसमें उन्होंने लिखा था कि कल 11 बजे आपके लिए एक मेसेज है.  जिसके बाद से सभी लोग 11 बजने का इंतज़ार कर रहे थे. इसी के साथ सभी का इंतज़ार खत्म करते हुए टाइगर-3 का धमाकेदार टीज़र 27 सितंबर यानी आज रिलीज़ कर दिया गया है. 

ज़बरदस्त एक्शन के साथ टाइगर की वापसी  

टाइगर 3 का हर किसी को इंतज़ार है. दीवाली पर रिलीज़ होने वाली उस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है. टाइगर 3 के टीज़र में एक बार फिर कैटरीना और सलमान खान एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. टीज़र में देखा जा सकता है कि टाइगर ने 20 साल तक देश के लिए काम किया और अब उसको गद्दार करार कर दिया गया है.  फिल्म की कहानी इसी के ईर्द गिर्द घूमती नजर आने वाली है. 

सलमान खान ने किया था पोस्ट

वहीं टाइगर 3 के टीजर रिलीज से पहले सलमान खान ने मंगलवार को टाइगर 3 को लेकर पोस्ट किया था. तस्वीर में सलमान खान की सिर्फ आंख नजर आ रही है और उस पर लिखा है 'टाइगर का मैसेज कल होगा आउट.' वहीं तस्वीर को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है,  'एक मैसेज देता हूं. कल, टाइगर का मैसेज 11 बजे सुबह, टाइगर 3  दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

नवंबर में रिलीज़ होगी टाइगर 3

आपको बता दें कि फिल्म टाइगर 3 को 13 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. इस तरह से यशराज फिल्म सलमान खान के साथ हिंदी सिनेमा की पहले दिन की रिकॉड कमाई की तैयारी के लिए कमर कस चुके हैं. यह फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसको लेकर भाईजान और मेर्कस को काफी उम्मीदें हैं. टाइगर 3, जो टाइगर जिंदा है वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करती हैं.

calender
27 September 2023, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो