Tiger 3 Worldwide Collection : टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं मानी हार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 450 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

Tiger 3 Worldwide Collection: फिल्म टाइगर 3 बॉक्स पर काफी छा रही है. यह धुआंधार कमाई कर रही है. अब तक फिल्म ने 450 करोड़ तक की कमाई कर ली है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • टाइगर 3 को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है.

Tiger 3 Worldwide Collection: टाइगर 3 को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है दिवाली पर दस्तक देने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी कमाई की है. सिनेमाघरों में टाइगर 3 को देखने के लिए भीड़ दिखाई दे रही है. इस फिल्म को रिलीज हुई 15 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. सालों बाद कटरीना कैफ जोया बनकर और सलमान खान रॉ एंजेंसी अविनाश सिंह राठौर बनकर फिल्मी पर्दे पर वापस लौटे हैं.

रिलीज के बाद तोड़े कई रिकॉर्ड

टाइगर 3 ने अपनी रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ- साथ फिल्म वर्ल्डवाइड भी धुआंधार कमाई कर रही है. कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक अब फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 450 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

इसी के साथ टाइगर 3 ने रणबीर कपूर की फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर की फिल्म ने 431 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. जबकि टाइगर 3 ने 450 करोंड़ तक की 15 दिनों में कमाई कर ली है. टाइगर 3 ने रणबीर कपूर की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.

यशराज यूनिवर्स के बैनर तले बनी 'टाइगर 3' एक स्पाई थ्रिलर है जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ फिल्म में लीड रोल अदा करते नजर आए हैं. वहीं इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका अदा की है. इसके अलावा फिल्म में और ऋतिक रोशन का एक्शन कैमियो है. वहीं रिद्धि डोगरा का भी 3 मिनट का सीन है.

calender
28 November 2023, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो