सबको हंसाने वाले टीकू तलसानिया को आया मेजर हार्ट अटैक, एक्टर की हालत गंभीर

Tiku Talsania Suffers Heart Attack: 80 से 90 के दशक की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का नामी चेहरा रह चुके टीकू तलसानिया अस्पताल में भर्ती हैं. दिग्गज एक्टर को मेजर हार्ट अटैक आया है. टीकू तलसानिया की हालत गंभीर बताई जा रही है.

calender

Tiku Talsania Suffers Heart Attack: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, टीकू तलसानिया को मेजर हार्ट अटैक आया है और उनकी हालत नाजुक है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी सेहत के बारे में अब तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि वह जल्द अस्पताल से बाहर आएं.

टीकू तलसानिया का फिल्मी करियर

टीकू तलसानिया ने अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. 90 के दशक में वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे. उन्होंने फिल्में और टीवी दोनों ही जगह अपने अभिनय से नाम कमाया. वह फिल्म अंदाज अपना अपना, देवदास, स्पेशल 26 और टीवी शो उतरन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं.

टीवी से किया करियर की शुरुआत

टीकू तलसानिया ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी से की थी. इसके बाद, 1986 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों प्यार के दो पल, ड्यूटी और असली नकली से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने बोल राधा बोल, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नंबर 1 और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में भी काम किया. उनकी लगातार फिल्मों में काम करने की वजह से वह घर-घर में मशहूर हो गए. First Updated : Saturday, 11 January 2025