Sridevi Birthday: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानिए कुछ खास बातें

Sridevi: बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. श्रीदेवी की खूबसूरती का हर कोई कायल था, इसके साथ ही उनकी ज़िंदगी भी काफी दिलचस्प रही है.

calender

Sridevi Birthday Special: 13 अगस्त 1963 का दिन दुनिया के लिए खासकर बॉलीवुड के लिए बहुत ही खास था. इस दिन हिंदी सिनेमा का इतिहास बदलने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस की पैदाइश हुई थी. हम बात कर हैं बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की. आज अगर श्रीदेवी जिंदा होती तो 60 साल की होतीं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी. 

बतौर बाल कलाकार की थी शुरुआत

चार साल की उम्र में ही श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. बतौर बाल कलाकार श्रीदेवी ने 'थुनैवान' में काम किया था. श्रीदेवी ने दक्षिण सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने 16 वयथीनिलए, मंदरु मुदिचु, सिगप्पू रोजकाल, कल्याणरमन, जोनी, मीनदुम कोकिला जैसी फ़िल्मों में काम किया. 

श्रीदेवी

'सोलहवां सावन' से बॉलीवुड में की एंट्री

1978 आई 'सोल्हवां सावन' श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म थी. लेकिन उनको पहचान मिली थी 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से, ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी फिल्म थी. जिसके बाद से श्रीदेवी की बॉलीवुड में एक अलग पहचान बन गई थी. 

श्रीदेवी

जब हीरो से हीरो से ज्यादा पैसे चार्ज करती थीं श्रीदेवी 

शुरुआत से ही हिंदी सिनेमा में पुरुषों का दबदबा रहा है. एक ऐसा वक्त जब पुरुषों के दम पर ही फिल्में चला करती थी, उस वक्त में श्रीदेवी ने अपनी ऐसा पहचान बनाई जिसके लिए लोग फिल्में देखा करते थे. श्रीदेवी उस दौर में अभिनेता से ज़्यादा फीस लेती थीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म नगीना में उन्होने ऋषि कपूर से ज़्यादा फीस चार्ज की थी. श्रीदेवी पहली ऐसी एक्टर थीं जिनको 'पहली महिला सुपरस्टार' का खिताब दिया गया था. 

श्रीदेवी

श्रीदेवी ने कराई प्लास्टिक सर्जरी

आज श्रीदेवी क बेटी की सर्जरी की खबरें आती हैं लेकिन उस दौरान श्रीदेवी ने खिद भी सर्जरी कराई थी. वैसे तो उनकी खूबसूरती को देखतक हर कोई अपना दिल थाम लेता था लेकिन श्रीदेवी के चेहरे पर होठ के पास काफी बदलाव दिखे थे. खबरें आई थी कि श्रीदेवी ने अपने होठों की सर्जडरी करवाई थी. 

श्रीदेवी

श्रीदेवी ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया, उनको एक कमर्शियल हिरोईन भी कहा जाता है. श्रीदेवी ने कई बड़ी फिल्में की जिनमें चालबाज, चांदीनी, सीता-गीता, जुदाई, खुदा गवाह, नगीना, मिस्टर इंडिया, नगीना सूपरहिट साबित हुई थीं. श्रीदेवी 15 साल तक फिल्मों से दूर रहीं, इसके बाद उन्होने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से धमाकेदार वापसी की थी. 2018 में आई फिल्म 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. 

श्रीदेवी
First Updated : Sunday, 13 August 2023