Mission Impossible 7: टॉम क्रूज़ ने की तीन शादियां, जानिए कौनसी पत्नी के साथ रहते हैं एक्शन हीरो?

Mission Impossible 7: टॉम क्रूज़ का नाम हॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो में लिया जाता है. 60 साल की उम्र में भी बहुत फिट नज़र आते हैं. टॉम क्रूज़ ने 3 शादियां की थी, जो किसी न किसी वजह से टूट गयीं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • टॉम क्रूज़ 60 साल की उम्र में भी सिंगल हैं.

Mission Impossible 7: टॉम क्रूज़ की आने वाली फिल्म 'मिशन इम्पोसिबल 7' का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. टॉम क्रूज़ सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. टॉम क्रूज की बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा टॉम की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही है. टॉम ने तीन शादियां की थी, जो किसी न किसी वजह से चल नहीं पाईं. 

अफेयर की लिस्ट है लंबी

टॉम क्रूज का किसी ना किसी के साथ नाम जुड़ता रहा है. टॉम ने अपने करियर की शुरुआत में मेलिसा गिल्बर्ट को डेट किया था. इसके बाद रेबेका डी मोर्ने को भी डेट किया. ये रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा . हालांकि, 2 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. अमेरिकन सिंगर Cher के साथ भी टॉम के अफेयर की खबरें आई थीं.

टॉम ने की तीन शादियां
1-मिमी रॉजर्स

टॉम ने सबसे पहले एक्ट्रेस मिमी रॉजर्स के साथ शादी की थी. वो 1987 मिले थे और इसके एक साल बाद शादी कर ली थी. लेकिन 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. 

2-निकोल किडमैन

टॉम ने अमेरिकन-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ 1990 में शादी की. उन्होंने दो बच्चों को भी गोद लिया था. लेकिन 2001 में उनका तलाक हो गया. टॉम और निकोल के अलग होने के बाद ही टॉम का पेनेलोप क्रूज के साथ नाम जुड़ा था. हालांकि, उन्होंने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया. 

3-Katie Holmes

टॉम और Katie Holmes से 2006 में शादी की थी. हालांकि, कपल 2012 में अलग हो गया था. टॉम ने हेली ऐटवेल को भी डेट किया. 2021 में दोनों को साथ में कई जगहों पर स्पॉट किया गया था. हालांकि, हेली ऐटवेल ने इन खबरों को आधारहीन बताया है. 

सिंगल हैं टॉम 

इतनी लड़कियों के साथ नाम जुड़ने के बाद, तीन शादियाँ टूटने के बाद अब ये एक्शन एक्टर सिंगल है. 60 साल के टॉम क्रूज़ की आज भी लड़कियां दीवानी हैं. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. फिलहाल टॉम अपनी आने वाली फिल्म  Mission Impossible 7 में व्यस्त हैं.

calender
10 July 2023, 05:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो