Jawan Trailer: फैन्स का इंतज़ार हुआ खत्म, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर हुआ लॉन्च....

Jawan Trailer: आज शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा ​​स्टार्स नज़र आएंगे. ये फिल्म 7 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर हुआ लॉन्च.

Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. इसी बीच अज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर रिलीज़ होते ही काफी वायरल हो रहा है.  ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गयी है. एटली के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगे. जवान फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित हैं. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जाएगा.

''नाम तो सुना होगा" 

शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर शुरू होता है उनके दमदार डायलॉग से. जिसमें वे कहते हैं, 'मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं, ना तो कोई इरादा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी. नाम तो सुना होगा." शाहरुख़ की आवाज़ में में ऐसे दमदार डायलॉग सुनकर ही गूसबम्प्स आ जाते हैं. 

ट्रेलर की कुछ खास बातें

ट्रेलर से यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जो एक ऐसे शख्स के सफ़र को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं. उम्का ये किरदार बाकि फिल्मों में निभाए किरदारों से एकदम अलग होगा. 

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी 

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट काफी मानी जाती है. दोनों ने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं. इनमें 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की फिर से शाहरुख़ के साथ नज़र आयेंगी. कहा जा रहा है कि दीपिका का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस होगा. उनका रोल भले ही छोटा हो लेकिन, फैन्स को फिर से दीपिका और शाहरुख़ की जोड़ी का बेसब्री से इंतज़ार है. जवान में फीमेल लीड में नयनतारा होंगी. 
 

calender
10 July 2023, 10:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो