Taali Trailer: सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' का ट्रेलर रिलीज, देखें

आखिरकार सुष्मिता सेन की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ताली का ट्रेलर आज यानी 7 अगस्त को जारी किया गया, जिसे अभिनेत्री और प्रोडक्शन टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया

Taali Trailer: आखिरकार सुष्मिता सेन की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ताली का ट्रेलर आज यानी 7 अगस्त को जारी किया गया, जिसे अभिनेत्री और प्रोडक्शन टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया. बता दें कि इस सीरीज का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. इस टीचर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

यह वेब सीरीज ‘ताली’ गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने तीसरी जातियों के लिए लड़ाई लड़ी थी. उनके लिए काम किया, उनके अधिकारों के लिए खड़ी हुईं. इस सीरीज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन गौरी सावंत के किरदार में नजर आने वाली हैं. आज रिलीज हुए इस ट्रेलर से गौरी सावंत के बचपन से लेकर अब तक के जीवन सफर का खुलासा हुआ है. 

ट्रेलर की शुरुआत उनके बचपन से होती है. उनके बचपन का किरदार अभिनेत्री कृतिका देव ने निभाया है. गौरी सावंत को बचपन से ही किस तरह संघर्ष करना पड़ा और आज उन्होंने समाज में क्या मुकाम प्राप्त किया है, इसका खुलासा इस ट्रेलर में होता है.

अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार द्वारा निर्मित, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित, क्षितिज पटवर्धन द्वारा लिखित, और अर्जुन सिंह बारन, कार्तिक डी निशानदार (GSEAMS प्रोडक्शन) और अफीफा नाडियाडवाला द्वारा निर्मित की गई है.

calender
07 August 2023, 09:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो