Tripti Dimri: एनिमल की 'भाभी 2 ' को मिला बड़ा मौका, अब 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन संग रोमांस करते दिखेगी तृप्ति डिमरी

Tripti Dimri:  रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में भाभी 2 का किरादार निभाने वाली तृप्ति डिमरी अब नेशनल क्रश बनी चुकी है. वहीं एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस अब कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में रोमांस करते दिखेंगी.

Tripti Dimri Aashiqui 3: हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से शोहरत हासिल करने वाली तृप्ति डिमरी अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दील जीत चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे पहले भी कई फिल्में जैसा लैला मजनू, बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी एनिमल से मिली. 'एनिमल' के बाद से तृप्ति नेशनल क्रश बन गई है. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसको सुनने के बाद उनके फैंस बेहद खुश होने वाले हैं.

अब कार्तिक आर्यन संग रोमांस करेंगी तृप्ति डिमरी-

हाल ही में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि, 'आशिकी 3' फिल्म का काम शुरू हो गया है और इसमें कार्तिक आर्यन बतौर लीड रोल नजर आएंगे. वहीं अब इस फिल्म के लिए हिरोइन का नाम भी रिवील कर दिया गया है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार  'आशिकी 3' में तृप्ति डिमरी को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया है. एनिमल फिल्म से चर्चे में आई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर मेकर्स ने कयास लगाया है कि कार्तिक आर्यन के साथ वो स्क्रीन पर आग लगा देगी.

नए साल में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग-

आपको बता दें कि, 'आशिकी 3' फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2024 के पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी पहली बार पर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आएंगी. ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट अभी से देखने को मिल रही है.

calender
27 December 2023, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो