Trisha Krishnan birthday: लीक हुई प्राइवेट फोटो, टूटी सगाई, शादी शुदा से प्रेम, तृषा को शोहरत से ज्यादा मिली बदनामी

Trisha Krishnan birthday: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' से सुर्खियां बटोर रही तृषा कृष्णन आज अपना जन्मदिन मना रही है। कामयाबी के शिखर पर पहुंचने से पहले तृषा कई विवादों की वजह से चर्चे में बनी रही।तो आइए उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानते हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Unknown Facts of Trisha: कई बार तृषा कृष्णन का हुस्न का जादू मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय पर भी भारी पड़ा है। एक्ट्रेस अपनी अदाओं और कलाकारी से अक्सर दर्शकों को घायल कर देती हैं। हम बात कर रहे हैं पोन्नियिन सेल्वन 2  फेम तृषा कृष्णन की जो इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। आज तृषा का जन्मदिन है इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनकी वजह से वह काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

कई इंडस्ट्री में दिखाया अदाकारी का जलवा 

तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई 1983 को हुआ था. एक्ट्रेस आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस समय एक्ट्रेस  'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कामयाबी का जश्न मना रही हैं। इससे पहले भी तृषा कई फिल्मों में नाम कमा चुकी हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तृषा का नाम जानी मानी एक्ट्रेस में गिना जाता है। साउथ इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई फिल्मों में अपनी कलाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं।

काम के साथ-साथ विवादों में घिरी रही तृषा

तृषा ने अपने अपने अदाकारी से जितना नाम नहीं कमाया उससे कहीं ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा लाइमलाइट में रह चुकी हैं, इनमें सगाई टूटने, प्राइवेट फोटो लीक होना, और शादीशुदा मर्दों से प्रेम करने तक के किस्से शामिल हैं तो आइए हम आपको उनके विवादों भरी जिंदगी के कुछ बातें बताते हैं।

शादीशुदा मर्द से फरमाया इश्क

इंडस्ट्री में तृषा का नाम सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार विजय के साथ जुड़ा था साल 2005 में तृषा और थलपति विजय की कथित अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी जहां दोनों एक दूसरे के बेहद नजदीक आ गए। इस रिश्ते से विजय की मैरिड लाइफ पर भी संकट मंडराने लगा था। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया। विजय से टूटने के बाद एक्ट्रेस का नाम बाहुबली फिल्म राणा दग्गुबाती से जुड़ा, दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में रहे। इस अफेयर का खुलासा राणा दग्गुबाती ने कॉफी विद करण शो मे किया था।

जब लीक हुई तृषा की प्राइवेट फोटो

तृषा अपने निजी फोटोज की वजह से भी काफी चर्चे में रह चुकी हैं। दरअसल जब तृषा और दग्गुबाती की लव अफेयर की खूब चर्चा हो रही थी उस दौरान दोनों की इंटिमेट तस्वीरें लीक हो गई थी जो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा दिया था।हालांकि, इस मामले पर तृषा ने कोई सफाई नहीं दी थी। कहा जाता है कि राणा दग्गुबाती का अफेयर बिपाशा बसु के साथ भी था, जिसके वजह से तृषा और दग्गुबाती के रिश्ते ने दम तोड़ दिया।

जब टूटी एक्ट्रेस की सगाई

सुपरस्टार धनुष के साथ भी तृषा का लव अफेयर काफी चर्चा में रहा है हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक अच्छे दोस्त का नाम दिया। कहा जाता है कि तृषा की सगाई धनुष की वजह से टूट गई 6 दिसंबर 2015 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन वरुण मणियन के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया तब हर कोई हैरान हो गया था। लेकिन 5 महीने बाद ही तृषा की सगाई टूट गई क्योंकि वरुण को तृषा और धनुष की दोस्ती पसंद नहीं थी। 

calender
04 May 2023, 10:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो