MMS लीक कांड पर त्रिशाकर मधु ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रूममेट ने दिया था धोखा
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहली बार अपने एमएमएस लीक विवाद पर खुलकर बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि यह वीडियो उनकी रूममेट द्वारा धोखे से वायरल किया गया था, जिससे उनका करियर और मानसिक स्थिति दोनों बुरी तरह प्रभावित हुए.

भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री त्रिशाकर मधु ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का सबसे दर्दनाक अध्याय साझा किया है. एक समय था जब MMS लीक कांड के चलते वे अचानक सुर्खियों में आ गई थी, और अब पहली बार उन्होंने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. त्रिशाकर ने बताया कि इस पूरे मामले के पीछे उनकी रूममेट का हाथ था, जिसने धोखा देकर वीडियो वायरल कर दिया था.
इस इंटरव्यू में त्रिशाकर मधु ने न सिर्फ अपने साथ हुए अन्याय का खुलासा किया, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की अंदरूनी राजनीति, ग्रुपबाजी और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर भी खुलकर बात की. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में कुछ बड़े नामों की वजह से नए कलाकारों का करियर बर्बाद हो जाता है.
रूममेट ने किया था MMS लीक
त्रिशाकर मधु ने निधि झा के पॉडकास्ट में बताया कि जब MMS लीक हुआ, तो सभी ने उन पर ही आरोप मढ़ दिया. लोगों ने कहा कि यह सब उन्होंने खुद किया है, ताकि पब्लिसिटी मिल सके. त्रिशा कहती हैं, "मुझ पर आरोप लगे कि ये सब मैंने पब्लिसिटी के लिए किया है, लेकिन मैं अपनी मेहनत से मिला करियर क्यों बर्बाद करूंगी? ये सब मेरी रूममेट ने किया. उसने मेरी एक फोटो वायरल कर दी. तब मुझे एहसास हुआ कि लड़की ही लड़की की सबसे बड़ी दुश्मन होती है." त्रिशाकर ने बताया कि खेसारी लाल यादव के साथ एक गाना करने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें धमकी भरे कॉल आने लगे थे और फिर ये MMS लीक हुआ.
भोजपुरी इंडस्ट्री में ग्रुपबाजी और गंदी राजनीति
इस बातचीत में त्रिशाकर ने भोजपुरी सिनेमा में ग्रुपबाजी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कई बार अच्छे प्रोजेक्ट सिर्फ इसलिए ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं क्योंकि किसी बड़े कलाकार का उसमें सपोर्ट नहीं होता.उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मैं एक बार अंकुश राजा के साथ एक गाना शूट कर रही थी, जो आजतक रिलीज नहीं हुआ. वजह आजतक नहीं पता चली, लेकिन मुझे मालूम है कि इसके पीछे इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोग थे.
पवन सिंह- खेसारी को लेकर कही ये बात
निधि झा ने जब उनसे पूछा कि क्या वह पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की ओर इशारा कर रही हैं, तो त्रिशाकर ने साफ कहा कि वह पवन सिंह के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगी क्योंकि वह बहुत सपोर्टिव और मजाकिया हैं. खेसारी को लेकर उन्होंने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ग्रुप बनाकर दूसरों का करियर खत्म करने की कोशिश करते हैं.
'लड़कियों को जूती के बराबर समझते हैं लोग'
त्रिशाकर ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है."यहां लड़कियों को जूती के बराबर समझा जाता है. कई बार मुझे भी बड़े सपने दिखाए गए, लेकिन मैंने किसी ग्रुप का हिस्सा बनने से मना कर दिया. मैं अपनी मेहनत के दम पर काम कर रही हूं."
त्रिशाकर का संदेश- अपने दम पर लड़ो
अंत में त्रिशाकर ने कहा कि वे अब किसी से डरती नहीं हैं और इंडस्ट्री की गंदगी के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है. उन्होंने सभी कलाकारों को अपने दम पर लड़ने और सच्चाई के साथ खड़े रहने का संदेश दिया.