ट्रंप के 104% टैरिफ पर चीन कैसे देगा जवाब? व्यापार युद्ध की आहट, क्या होने वाला है World War III!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है, जिससे दुनिया भर में हलचल मच गई है. चीन ने इसे एकतरफा और संरक्षणवादी फैसला करार दिया है और दावा किया है कि उनके पास ऐसे कई उपाय हैं जो किसी भी आर्थिक झटके को बेअसर कर सकते हैं. अब चीन किस तरह का जवाब देगा? क्या वह अमेरिका के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाएगा या फिर बातचीत के लिए तैयार होगा? यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Trump's 104% Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है जिससे पूरी दुनिया में व्यापारिक हलचल मच गई है. इस फैसले पर चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने इसे एकतरफा और संरक्षणवादी हमला बताया है. अब सवाल ये है कि चीन इस पर क्या प्रतिक्रिया करेगा और क्या इससे दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं?
ट्रंप का टैरिफ हमला और चीन का जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के इस टैरिफ हमले के बाद चीन ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि उनके पास ऐसे कई 'नीति विकल्प' हैं जिनसे किसी भी बाहरी आर्थिक झटके को पूरी तरह बेअसर किया जा सकता है. यह बयान चीन की तरफ से स्पष्ट संकेत था कि वह ट्रंप के टैरिफ का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने 2025 तक की वैश्विक अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियों को तैयार किया है और देश की आर्थिक वृद्धि को मजबूत और टिकाऊ बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं.
चीन की जवाबी रणनीतियां
चीन ने स्पष्ट किया कि वह अमेरिका के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है. सूत्रों के अनुसार, चीन अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारी शुल्क लगा सकता है, हॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लगा सकता है, और कुछ प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कड़ा नियंत्रण भी कर सकता है. इसके अलावा, चीन के प्रभावशाली ब्लॉगर्स ने भी संकेत दिया कि बीजिंग अमेरिका के खिलाफ जवाबी हमला करने की तैयारी कर रहा है.
ली कियांग ने कहा, 'प्रोटेक्शनिज़्म यानी संरक्षणवाद कहीं नहीं ले जाता है बल्कि खुलेपन और सहयोग से ही हम आगे बढ़ सकते हैं.' इसके साथ ही चीन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन नहीं होने देगा.
यूरोप और अमेरिका का भी टैरिफ संघर्ष
ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए 104% टैरिफ के बाद, यूरोप पर भी 20% टैरिफ लागू कर दिया गया है. ली कियांग ने यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत में कहा कि चीन अपनी नीतियों में 2025 तक के सभी वैश्विक आर्थिक बदलावों को ध्यान में रखे हुए है. यह संकेत है कि चीन व्यापार युद्ध के इस नए दौर में पूरी तरह से तैयार है.
चीन करना चाहता है अमेरिका से बातचीत: ट्रंप
टैरिफ का एलान होने के बाद, ट्रंप ने कहा कि अब चीन जल्द ही अमेरिका से बातचीत करने की इच्छा जाहिर करेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि अगर चीन की सरकार बात करने के लिए तैयार होगी, तो राष्ट्रपति ट्रंप उनके साथ बड़ेपन का परिचय देंगे. इसका मतलब है कि अमेरिका इस स्थिति को जल्द सुलझाने के लिए बातचीत के लिए तैयार है लेकिन अब यह देखना होगा कि चीन इसका किस तरह से जवाब देता है.
क्या होगा इस व्यापार युद्ध का अंत?
अमेरिका और चीन के बीच इस टैरिफ युद्ध की संभावनाओं से वैश्विक व्यापार जगत में कई बदलाव आने की संभावना है. जहां एक ओर ट्रंप अपने देश के लिए भारी टैरिफ लगाकर व्यापार घाटे को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं चीन भी अपनी तरफ से कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है.


