TV एक्ट्रेस Srishti Rode अस्पताल में भर्ती, जानें कैसे हुई उनकी ऐसी हालत?
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह अस्पताल में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है और अब उनकी तबीयत कैसी है.
TV Actress Srishti Rode: टीवी की मशहूर अभिनेत्री सृष्टि रोड़े इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एम्स्टर्डम के एक अस्पताल से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें उनकी हालत गंभीर नजर आ रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति और अस्पताल में भर्ती होने की वजह बताई. सृष्टि ने बताया कि उन्हें निमोनिया हो गया था, जिसके चलते उनका ऑक्सीजन स्तर अचानक गिर गया और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
बीमारी से जूझने का अनुभव किया साझा
आपको बता दें कि सृष्टि ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मैं अस्पताल में थी. इस दर्द से जूझ पाना बहुत मुश्किल था. मुझे डर था कि मैं घर वापस जा भी पाऊंगी या नहीं.'' उन्होंने यह भी बताया कि उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनकी यूरोप ट्रिप के दौरान वीजा तक खत्म हो गया.
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की प्रार्थना
वहीं आपको बता दें कि सृष्टि की इस स्थिति से उनके फैंस काफी परेशान हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उनकी हालत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. उन्होंने लिखा, ''निमोनिया से उबरने में महीनों लग सकते हैं. मैं कमजोर हूं लेकिन ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हूं.''
सृष्टि रोड़े के चर्चित शो
इसके अलावा सृष्टि रोड़े ने 'ये इश्क हाय', 'छोटी बहू 2', 'पुनर्विवाह' और 'इश्कबाज' जैसे टीवी शोज में अपनी पहचान बनाई है. वह 'बिग बॉस 12' और 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आई थीं.