टीवी की गोपी बहू, देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
Devoleena Bhattacharjee Delivers Baby Boy: देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.
Devoleena Bhattacharjee Delivers Baby Boy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के घर खुशियों की लहर आई है. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "हमारी छोटी सी खुशी की घोषणा करते हुए हम बहुत खुश हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024." वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है."
फैंस ने उन्हें मां बनने पर दी बधाइयां
टीवी के सेलेब्स और फैंस ने उन्हें मां बनने पर ढेर सारी बधाइयां दी हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट में मुबारकबाद दी, वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म
15 अगस्त को देवोलीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पति शहनवाज शेख के साथ साझा की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की थीं और लिखा था, "पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की शुरुआत का जश्न मनाएं. यह एक खूबसूरत यात्रा है, जिसमें मां और अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद मिलता है."
2022 में जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी
देवोलीना ने 2022 में जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी. अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा था, "मैं गर्व से कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है. तुम मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हो."