लाइव कंसर्ट में उदित नारायण का लिप लॉक! महिला फैन को किस करते हुए VIDEO वायरल, लोग बोले- 'ठरकी'
Udit Narayan liplock Video Viral: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण इन दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक लाइव परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार चर्चा उनकी आवाज़ या गानों की नहीं, बल्कि एक विवादित हरकत को लेकर हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

Udit Narayan liplock Video Viral: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण का एक लाइव परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बार वो परफॉर्मेंस की वजह से नहीं, बल्कि एक विवाद के कारण चर्चा में है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि शो के दौरान सिंगर एक महिला फैन के लिप्स पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मच गया है.लोग उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
शो के दौरान महिला फैन को किया किस
दरअसल, यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब उदित नारायण अपने लाइव शो में गाने के दौरान महिला फैन के साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर आ गईं. वीडियो में देखा गया कि महिला फैन ने अचानक सिंगर के गाल पर किस किया और इसके बाद उदित नारायण ने भी महिला के होठों पर किस कर देते हैं. इसके बाद एक और महिला फैन आई और उसने भी सिंगर के गाल पर किस किया. इस हरकत के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया और इस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं.
Udit narayan, tham jao sir. 😭😭 pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लिपलॉक का वीडियो
इस वीडियो को लेकर उदित नारायण को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे." एक और ने लिखा, "ठरकी" जबकि कुछ लोगों ने इसे लेकर अंदाजा लगाया कि "इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है." इसके अलावा कई लोग इस हरकत को गलत मानते हुए उदित को सलाह दे रहे हैं कि शो के दौरान किसी को भी किस करने से बचना चाहिए.
उदित नारायण का अब तक कोई रिएक्शन नहीं
उदित नारायण ने अब तक इस पूरी घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि महिला फैंस शो के बाद परेशान थी या नहीं, लेकिन जब सिंगर ने महिला के होठों को चूमा, तो वह हैरान नजर आईं. कुछ लोग इस हरकत को सही मान रहे हैं, जबकि ज्यादातर लोग इसे शो के दौरान पेशेवरता की कमी मानते हुए आलोचना कर रहे हैं