Urvashi Rautela: फिल्म 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की जोड़ी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. खासकर दोनों की उम्र के बीच 34 साल के अंतर और गाने 'दबीड़ी-दबीड़ी' के डांस स्टेप्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. उर्वशी के साथ डांस करते हुए नंदमुरी बालकृष्ण को देखकर कई यूजर्स ने इसे फूहड़ बताया.
ट्रोलिंग पर उर्वशी ने तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इस ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा, ''सफलता के साथ आलोचना मिलना तय है. यह एक कलाकार के तौर पर मेरी यात्रा का हिस्सा है. नंदमुरी गारू जैसे महान कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात थी. यह अनुभव कला और आपसी सम्मान का प्रतीक था.''
गाने के डांस स्टेप्स पर सफाई
वहीं आपको बता दें कि गाने के स्टेप्स को लेकर हो रही आलोचना पर उर्वशी ने कहा, ''यह सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं था, बल्कि यह कला और मेहनत का उत्सव था. हर स्टेप, हर मूवमेंट कुछ नया और अद्वितीय बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. नंदमुरी सर के साथ काम करना एक सपने जैसा था.''
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताते चले कि हाल ही में उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह 'डाकू महाराज' की सक्सेस पार्टी में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ गाने 'दबीड़ी-दबीड़ी' पर डांस करती नजर आईं. इस वीडियो में उर्वशी का अन्कम्फर्टेबल होना कई यूजर्स को खटक गया. एक यूजर ने लिखा, ''उर्वशी साफ तौर पर अन्कम्फर्टेबल लग रही हैं, यह उनके चेहरे पर दिख रहा है.''
फिल्म 'डाकू महाराज' की कहानी और कलाकार
इसके अलावा आपको बता दें कि बॉबी कोली द्वारा निर्देशित 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को रिलीज हुई. नागा वामसी के बैनर सितारा एंटरटेनमेंट के तहत बनी इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. बॉबी देओल ने फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025