score Card

कुणाल कामरा विवाद पर वरुण ग्रोवर का मजेदार ट्विस्ट, डिस्क्लेमर में दी चुटकी

कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान साथी कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद पर चुटीले अंदाज में टिप्पणी की. कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाने के जरिए मजाक उड़ाने के कारण शिवसेना की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने हाल ही में अपने स्टैंड-अप एक्ट के दौरान कुणाल कामरा विवाद पर चुटकी ली और इस विषय पर मजाकिया अंदाज में एक डिस्क्लेमर भी दिया. वेन्यू की ओर से किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए ग्रोवर ने कहा कि ये सब मजाक है, वेन्यू की इसमें कोई गलती नहीं है, मेरी भी नहीं. ये हमारे टाइम की गलती है. अगर बुरा लगे तो घड़ी तोड़ देना. उनका यह बयान वर्तमान में कॉमेडी पर उठ रहे आक्रोश और प्रतिक्रिया को लेकर था, जो कि भारतीय समाज में बढ़ते विवादों को इंगित करता है.

भारत में कॉमेडियनों की सुरक्षा का मुद्दा

ग्रोवर ने इस दौरान भारत में कॉमेडियनों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने 2021 में मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया, जब मुनव्वर ने एक मजाक किया था और उसे जेल भेज दिया गया. ग्रोवर ने मजाकिया लहजे में कहा कि कॉमेडियनों की कोई सुरक्षित जिंदगी नहीं है. मुनव्वर फारुकी को जेल में 3 महीने रहना पड़ा, बाद में वह कंगना रनौत के शो में थे. ये सब एक दुखद स्थिति है कि आजकल कॉमेडियन बनना इतना मुश्किल हो गया है. 

Disclaimer
Disclaimer

कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

ग्रोवर की यह टिप्पणी कुणाल कामरा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया के बाद आई है. कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी गाने में "गद्दार" कहकर हमला किया था, जो कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के गुस्से का कारण बना. इस गाने पर विवाद बढ़ गया और शो के स्थान पर तोड़फोड़ भी की गई, जिसके बाद कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 

हालांकि, कुणाल कामरा अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं और उन्होंने कहा है कि वह तब तक माफी नहीं मांगेंगे जब तक अदालत उन्हें ऐसा करने के लिए न कहे. वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करने का आश्वासन भी दे चुके हैं.

calender
17 April 2025, 04:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag