Manoj Kumar Passes Away: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Manoj Kumar Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. 'शहीद'(1965), 'उपकार'(1967) और 'पूरब और पश्चिम'(1970) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें 'भारत कुमार' की उपाधि दिलाई.
Manoj Kumar Passes Away: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. देशभक्ति फिल्मों के जरिए करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाले मनोज कुमार का फिल्मी सफर प्रेरणादायक और यादगार रहा. 'शहीद'(1965), 'उपकार'(1967) और 'पूरब और पश्चिम'(1970) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें 'भारत कुमार' की उपाधि दिलाई. इन फिल्मों ने भारतीय युवाओं में देशप्रेम की भावना को जीवंत किया. उनका असली नाम हरिकृष्णन गिरि गोस्वामी था और उन्होंने 1957 में 'फैशन' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. 'कांची की गुड़िया' से मिली पहचान के बाद वह बॉलीवुड का एक प्रतिष्ठित नाम बन गए. 1992 में उन्हें पद्म श्री और 2015 में ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, जो उनके समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है.