Bhabhi Ji Ghar par Hain के सेट पर बीमार हुए विभूति नारायण, देहरादून में शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत

टीवी अभिनेता आसिफ शेख से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'भाभी जी घर पर हैं' पर आधारित फिल्म की शूटिंग के दौरान आसिफ शेख अचानक बीमार पड़ गए और सेट पर ही बेहोश हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टीवी के मशहूर शो 'भाभी जी घर पर हैं' के दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं. इसमें दो पड़ोसी पुरुषों की कहानी है, जो एक-दूसरे की पत्नियों पर मोहित रहते हैं और उन्हें फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. यह शो 2015 में पहली बार प्रसारित हुआ था. अब इसके आधार पर एक फिल्म बनाई जा रही है. सेट से आई एक ताजा खबर ने सबको चौंका दिया है. खबर के मुताबिक, इस शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख शूटिंग के दौरान अचानक बीमार हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

सीन के दौरान तबीयत खराब

सूत्रों के अनुसार, आसिफ शेख फिल्म 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक फाइट सीन के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. शूटिंग के दौरान वह बेहोश हो गए और सेट पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुंबई भेजा. हालांकि, शो की टीम या अभिनेता की ओर से उनकी सेहत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, लेकिन हम सभी की कामना है कि वह जल्द स्वस्थ हों.

आसिफ शेख एक प्रसिद्ध नाम

आसिफ शेख टीवी और बॉलीवुड दोनों की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम हैं. उन्होंने फिल्मों जैसे 'करण अर्जुन' और 'हम लोग' में भी अभिनय किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान 'भाभी जी घर पर हैं' से मिली, जहां उनके द्वारा निभाया गया विभूति नारायण मिश्रा का किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस शो का 10 साल से चल रहा सफर अब एक फिल्म में तब्दील हो जाएगा, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

calender
24 March 2025, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो