Bigg Boss 17: विक्की ने खानजादी को बेहतर कुक बताते हुए 'अंकिता लोखंडे' पर कसा तंज, कहा- तुम ही बना लो...

Bigg Boss 17: प्रोमो में विक्की जैन, खानजादी और अंकिता लोखंडे किचन में होते हैं, यहां पर खाना बनाते समय अंकिता खानजादी से खाने बनाने टिप्स ले रही थी. तभी पीछे से विक्की खानजादी से कहते हैं कि तुम ही बना लो.

Sachin
Edited By: Sachin

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का पूरे सीजन में दो कपल ने काफी सुर्खियां बटोरी है, जिसमें मुख्य तौर पर लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट हैं. इनके बीच में काफी झगड़ा देखने को मिलता है और काफी प्यार भी देखने को मिलता रहता है. लेटेस्ट एपिसोड में विक्की ने खानजादे की तारफी करते हुए अंकिता लोखंडे पर तंज कसा है. जिसके बाद कपल के बीच बहस देखने को मिलती है. 

अंकिता खानजादी से लेती हैं डिश बनाने की टिप्स 

प्रोमो में विक्की जैन, खानजादी और अंकिता लोखंडे किचन में होते हैं, यहां पर खाना बनाते समय अंकिता खानजादी से खाने बनाने टिप्स ले रही थी. तभी पीछे से विक्की खानजादी से कहते हैं कि तुम ही बना लो. इस पर अंकिता अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि मैं भी अच्छा खाना बना सकती हूं. इसी बात को लेकर विक्की और अंकिता के बीच मुंह बहस शुरू हो जाती है. जहां विक्की कहता है कि खानजादी तुमसे अच्छा खाना बनाती है. 

विक्की से झगड़ा करने के बाद अंकिता रोने लग जाती है

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ जाता है और अंकिता रोने लग जाती है. अंकिता कहता है कि मेरा हाथ का बना भोजन तुम्हें नहीं खाना तो मत खाओ, तभी विक्की जैन कहते हैं कि तुमने पिछले तीन सालों में बनाया ही क्या है? अंकिता कहती है कि मैं बड़े प्यार से बना रही थी. इस पर विक्की ने कहा कि जरुरत क्या है, यहां पर 100 लोग देखेंगे. इसलिए इज्जत से बात कर लो यार तो अंकिता कहती हैं मैं करती हूं तुझसे प्यार. 

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी जबरदस्त प्रतिक्रिया 

इस प्रोमो को रिलीज होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं, एक शख्स ने कहा कि यह तो बिल्कुल सीरीयल चल रहा है कि मेरे पति को खाना पसंद नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा कि, विक्की सबके साथ अच्छे से बिहेव करता है, लेकिन यह अंकिता लोखंडे अपना व्यवहार ऐसा क्यों दिखाती हैं? 

calender
12 December 2023, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो