विक्की कौशल की 'छावा' ब्लॉकबस्टर ओपनिंग! जबरदस्त हो रही एडवांस बुकिंग, जानें पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन

विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. रिलीज से पहले ही यह फिल्म जबरदस्त एडवांस बुकिंग के चलते सुर्खियों में बनी हुई थी और अब पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है जिससे साफ पता चल रहा है कि यह साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' ने सिनेमाघरों में जबरदस्त एंट्री ले ली है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर ली, जिससे यह साफ है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज करने वाली है. 'छावा' के प्रति दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, खासतौर पर महाराष्ट्र में फिल्म को लेकर भारी क्रेज बना हुआ है.  

एडवांस बुकिंग के जबरदस्त आंकड़ों को देखते हुए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन 23-25 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर सकती है. अगर दर्शकों की ओर से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला, तो यह फिल्म वीकेंड पर और भी धमाकेदार कलेक्शन कर सकती है. आइए जानते हैं 'छावा' की ओपनिंग डे की पूरी डिटेल.

एडवांस बुकिंग में छाया 'छावा'!  

विक्की कौशल की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छावा' ने प्री-बुकिंग के जरिए 13.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. देशभर में फिल्म के 14,063 से ज्यादा शो के लिए 4.87 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ दिया जाए, तो फिल्म का एडवांस कलेक्शन 17.87 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.  

पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई?  

एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'छावा' पहले दिन 23-25 करोड़ रुपये की तगड़ी ओपनिंग दर्ज कर सकती है. यह फिल्म इतिहास पर आधारित सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है, खासतौर पर महाराष्ट्र में फिल्म की जबरदस्त पकड़ देखने को मिल रही है. अगर वीकेंड तक फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले, तो इसका कलेक्शन और भी तेजी से बढ़ सकता है.

महाराष्ट्र में जबरदस्त क्रेज, अन्य राज्यों में धीमी शुरुआत  

फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है. अकेले महाराष्ट्र में 'छावा' ने एडवांस बुकिंग में 8.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि, दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों में फिल्म अभी तक 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है.  

फॉर्मेट वाइज एडवांस बुकिंग कलेक्शन:  

- हिंदी 2D: 13.17 करोड़ रुपये  

- IMAX 2D: 41.55 लाख रुपये  

- ICE और 4DX: 18 लाख रुपये (कलेक्टिव)  

मार्वल की फिल्म से मिलेगी टक्कर  

हालांकि, 'छावा' को बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' से कड़ी टक्कर मिल सकती है, जो कि उसी दिन रिलीज हुई है. हालांकि, भारतीय दर्शकों के लिए 'छावा' की ऐतिहासिक कहानी ज्यादा आकर्षक साबित हो सकती है. अब देखना यह होगा कि क्या 'छावा' अपने ओपनिंग डे के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनाए रखती है या नहीं!  

calender
14 February 2025, 08:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो