विक्की कौशल और सारा की फिल्म 'Zara Hatke Zara Bachke' का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, 8वें दिन महज इतनी की कमाई

Zara Hatke Zara Bachke box office collection: विक्की कौशल Vicky Kaushaऔर सारा अली (Sara Ali Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही है। इस बीच फिल्म की 8 वें दिन की कमाई सामने आई है तो चलिए जानते है फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Zara Hatke Zara Bachke box office collection Day 8: फिल्म  'जरा हटके जरा बचके' दर्शकों को काफी पसंद आ रही जिसके वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार कमाई की थी लेकिन अब ये कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वही मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म इस वीकेंड पर अपना बजट पूरा कर सकती है। आपको बता दें कि इस वीकेंड पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए फिल्म के कलेक्शन बढ़ाने की काफी उम्मीद की जा रहा है। 

तरण आदर्श ने शेयर की 8वेंदिन का कलेक्शन-

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म  'जरा हटके जरा बचके'  के आठवें दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है। विक्की-सारा की फिल्म ने आठवें दिन 3.42 करोड़ की कमाई की है।

'जरा हटके जरा बचके'  की अबतक की कमाई-

विक्की कौशल और सारा अलीखान की एंटरटेनिंग फिल्म  'जरा हटके जरा बचके'  ने पहले दिन 5.49 करोड़ की कमाई की है, वही दूसरे दिन 7.2 करोड़ का कलेक्शन,तीसरे दिन 9.9 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.14 करोड़ पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़ और सातवें दिन 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 40.77करोड़ हो गया है और जल्द ही 50 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगा।

'जरा हटके जरा बचके' स्टारकास्ट-

फिल्म  'जरा हटके जरा बचके'  की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान अहम रोल में है। इनके अलावा नीरज सूद, का नुप्रिया पंडित, राकेश बेदी, हरचरण चावला, आकाश खुराना, सुष्मिता मुखर्जी और शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिका में है।         

calender
10 June 2023, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो