विक्की कौशल की 'छावा' हुई पायरेसी का शिकार, ऑनलाइन लीक होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की पायरेसी को लेकर 1,818 अवैध लिंक चिन्हित किए गए, जिसके खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. फिल्म ने 35 दिनों में 572.95 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई कर ली है और 770.5 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा चुकी है, जिससे ये 2025 की सबसे बड़ी हिट बन गई है.

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' की पायरेसी को लेकर FIR दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने 1,818 इंटरनेट लिंक की पहचान की और रिपोर्ट की, जिनके जरिए पीरियड ड्रामा को अवैध रूप से वितरित किया गया. मड्डॉक फिल्म्स द्वारा हायर की गई एंटी-पायरेसी एजेंसी अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ, रजत राहुल हक्सर, इस मामले के शिकायतकर्ता हैं. 

शिकायत के अनुसार, फिल्म के 1,818 इंटरनेट लिंक चिन्हित किए गए हैं, जिनके जरिए इसे अवैध रूप से वितरित किया गया था. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) और 308(3), कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 और 65A, सिनेमैटोग्राफ़ एक्ट, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6AA, और आईटी एक्ट की धारा 43 व 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी

फिल्म 'छावा' ने रिलीज के 35वें दिन भी 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू नेट कलेक्शन 572.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उद्योग ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फ़िल्म की वर्ल्डवाइड कमाई अब 770.5 करोड़ रुपये हो चुकी है. विक्की कौशल के करियर में 'छावा' सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. ये फिल्म साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है और रिलीज के बाद 6 हफ्तों तक इसे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास चुनौती नहीं मिली.

इस दौरान 'द डिप्लोमैट', 'क्रेज़ी' और 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' जैसी फिल्में रिलीज़ हुई, लेकिन 'छावा' के दबदबे के आगे सभी नाकाम साबित हुई. हालांकि, 30 मार्च को सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज होने के बाद, फिल्म को पहली बार कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.

'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब 'छावा'

वर्तमान में, 'छावा' हिंदी सिनेमा की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. 2024 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' ने 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे, और अब 'छावा' इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 26 करोड़ रुपये दूर है.

calender
21 March 2025, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो