साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा हो गए, जिसके बाद उनकी पहली बार सामने आए हैं. 'पुष्पा 2' एक्टर जले से बाहर आते ही सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों से मिले और फिर महिला की मौत के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी. अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. इसके अलावा पुष्पा 2 एक्टर ने भगदड़ में हुई महिला की मौत पर अफसोस जताया है.
पत्नी-बच्चों से मिलकर भावुक हुए अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन अपने परिवार के सदस्य से मिलते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी उन्हें गले लगाते हुए भावुक होती दिख रही हैं. वहीं एक्टर अपने बेटा अयान और बेटी अरहा को गोद में उठाकर गले लगाते हुए दिखाई दिए. 'पुष्पा' अभिनेता ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. वीडियो में उन्हें घर में एंट्री करने से पहले एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए भी दिखाया गया है.
जो हुआ उसके लिए हमें अफसोस है
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा- 'चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो हुआ उसके लिए हमें अफसोस है कि एक परिवार फिल्म देखने जाता है और किसी की जान चली जाती है. ये मेरे बस में नहीं था. 20 साल से मैं फिल्म देखने जा रहा हूं. मैं वहां कम से कम 30 बार गया हूं फिल्म देखने लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ. ये एक हादसा था और मैं उस परिवार के सपोर्ट के लिए यहीं हूं.
कल हुई थी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था. पीड़ित परिवार ने इस घटना के लिए फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज कराया था. इसी शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन की कल गिरफ्तारी हुई थी. पूरी रात वो जेल में रहे. सुबह-सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. First Updated : Saturday, 14 December 2024