साउथ सिनेमा में अपनी कलाकारी का परचम लहराने वाले सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। विजय आज एक अलग कामयाबी के शिखर पर है हालांकि इस कामयाबी को पाने के लिए अभिनेता को काफी संघर्ष करना पड़ा था।
विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1998 को तेलुगू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम गोवर्धन है जो एक साउथ इंडियन टीवी स्टार रह चुके हैं। विजय को उनके परिवार के लोग राउडी कहकर बुलाते थे। इस नाम के पीछे का किस्सा बेहद दिलचस्प है। दरअसल सुपरस्टार विजय बचपन से ही मुंहफट और शैतान थे जिसके चलते उनके घरवाले राउडी कह कर पुकारते हैं।
विजय की फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने साल 2011 में आई फिल्म नुव्विला से डेब्यू किया था। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी एक्टिंग की शुरुआती दौर काफी मुश्किलों में घिरा था। कई बार तो ऐसा भी हुआ जब उनके पास रेंट देने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी जिसके चलते इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है।
विजय देवरकोंडा 'डियर कॉमरेड;, ;मेहनती', 'वर्ल्ड फेमस लवर', आदि फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनको सबसे ज्यादा पहचान अर्जुन रेड्डी से मिला है।
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' से विजय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हालांकि इस फिल्म से विजय को ज्यादा शोहरत नहीं मिल पाई।