Vijay Antony Daughter Death: बेटी की मौत के बाद विजय का पुराना वीडियो वायरल, आत्महत्या जागरूकता पर बोलते दिखे एक्टर

Vijay Antony Daughter Death: विजय एंटनी की बेटी मीरा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. विजय के पिता की मौत भी आत्महत्या की वजह से ही हुई थी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • विजय के पिता की मौत भी आत्महत्या करने से हुई थी
  • विजय का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
  • वीडियो में विजय आत्महत्या पर बोलते नज़र आ रहे हैं

Vijay Antony Daughter Death: तमिल अभिनेता और संगीतकार विजय एंटनी की बेटी मीरा की मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. वह महज 16 साल की थीं. उनकी मौत के बाद अब विजय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो आत्महत्या जागरूकता पर बोलते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में विजय बता रहे हैं कि कम उम्र में ही आत्महत्या के कारण अपने पिता को खो दिया था. वो लोगों से यह कदम उठाने से बचने का आग्रह करते दिख रहे हैं. 

मंगलवार को विजय की बेटी ने की आत्महत्या

मंगलवार को तमिल अभिनेता और संगीतकार विजय एंटनी की बेटी ने अहने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. जब घर वालों को इस बात का पता चला तो वो मीरा को अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया.

विजय का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

बेटी की मौत के बाद एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आत्महत्या जागरूकता पर बोल रहे हैं. दरअसल विजय के पिता की मौत भी आत्महत्या करने से हुई थी. वीडियो में विजय कह रहे हैं कि 'चाहे ज़िंदगी कितनी भी परेशानियों से भरी क्यों न हो, या आपको कितनी भी आजमाइशों से गुजरना पड़े, कभी भी आत्महत्या न करें.'

विजय आगे ये बताते हैं कि कैसे पढ़ाई के दबाव की वजह से बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ जाती है. विजय कहते हैं कि 'उन्हें स्कूल के तुरंत बाद ट्यूशन भेज दिया जाता है. याद रखें, आप उन्हें सोचने का समय भी नहीं दे रहे हैं. कृपया ऐसा न करें, उन्हें कुछ करने दें आज़ाद छोड़ दें. जहां तक ​​बड़े लोगों की बात है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे पैसा और सफलता के बजाय खुद से प्यार करें.'

पिता ने की थी आत्महत्या

विजय ने एक साक्षात्कार में बताया था कि 'जब मैं 7 साल का था और मेरी बहन 5 साल की थी, तब मेरे पिता ने अपनी जान ले ली थी. मैंने देखा है कि उसके बाद मेरी मां के लिए यह सब कितना मुश्किल था और उन्हें कितनी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था.'

calender
20 September 2023, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो