"विराट ने अनुष्का को साल गिरह पर दिया फ्लाइंग किस, फैंस बोले- 'पावर कपल का प्यार यूं ही बना रहे'....
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी की 7वीं सालगिरह पर फैंस और RCB टीम से ढेर सारी शुभकामनाएं पाईं. दोनों को भारत की 'पावर कपल' जोड़ी कहा जाता है. पर्थ में विराट के शतक और अनुष्का के लिए फ्लाइंग किस ने इस जोड़ी को और खास बना दिया. लेकिन क्या विराट का मौजूदा फॉर्म उनकी कहानी पर असर डाल रहा है? जानें पूरी खबर में.
Virat-Anushka Wedding Anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज (11 दिसंबर) अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. 2017 में इटली के खूबसूरत टस्कनी में इस पावर कपल ने शादी की थी. तब से लेकर अब तक विराट और अनुष्का भारत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन चुके हैं. दोनों का प्यार और साथ फैंस के लिए एक प्रेरणा बन चुका है. इस खास मौके पर विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
RCB ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
RCB ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विराट और अनुष्का की जोड़ी को "कपल गोल्स" का उदाहरण बताया. टीम ने लिखा, "पावर कपल विराट और अनुष्का को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं. आप दोनों ऐसे ही एक-दूसरे और दुनिया को प्रेरित करते रहें." फैंस भी इस खास मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे.
विराट ने अनुष्का के लिए किया था प्यार का इजहार
पिछले कुछ सालों में विराट और अनुष्का ने कई खूबसूरत पल साझा किए हैं. हाल ही में पर्थ में विराट ने अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा और इसे अपनी पत्नी अनुष्का को समर्पित किया. शतक के बाद विराट ने कहा था, "अनुष्का हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ रही हैं. जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता या गलतियां करता हूं, तो वह मुझे समझती हैं. यह शतक उनके लिए और भी खास है." मैच के दौरान विराट का अनुष्का को फ्लाइंग किस देना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. फैंस ने इस पल को "प्यार का परफेक्ट उदाहरण" कहा.
विराट का मौजूदा फॉर्म बना चर्चा का विषय
हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर विराट का फॉर्म पिछले कुछ सालों से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2024 में उनका टेस्ट औसत 26.64 का रहा, जो उनके करियर में सबसे कम है. इस साल 16 पारियों में उन्होंने केवल 373 रन बनाए. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. पर्थ में विराट ने शतक जड़ा, लेकिन उसके अलावा उनके प्रदर्शन में कमी दिखी. 2019 तक उनका टेस्ट औसत 55.10 था, लेकिन 2024 में यह गिरकर 47.72 पर आ गया. यह लगातार तीसरा साल है जब विराट का औसत 50 से नीचे है.
फैंस का प्यार और उम्मीदें बनी रहीं
भले ही विराट का फॉर्म चिंता का विषय हो, लेकिन फैंस का उनके प्रति प्यार और उम्मीदें कायम हैं. विराट की एनर्जी और अनुष्का का साथ, दोनों मिलकर एक प्रेरणादायक जोड़ी की कहानी कहते हैं. इस सातवीं सालगिरह पर हर कोई यही कह रहा है कि "विरुष्का का प्यार यूं ही बना रहे और वे हमेशा साथ रहें."