घर में पहले से ही मौजूद था हमलावर? सैफ अली खान पर अटैक को लेकर CCTV से हुआ बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सोसाइटी में कोई बाहरी व्यक्ति दाखिल नहीं हुआ था, जिससे संदेह है कि हमलावर पहले से ही अंदर मौजूद था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इसे चोरी के प्रयास से जुड़ा हमला बताया है, लेकिन ताजा सीसीटीवी फुटेज ने इस घटना में एक नया मोड़ ला दिया है.

मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि हमले से पहले कोई भी व्यक्ति सैफ की हाउसिंग सोसाइटी में दाखिल होते हुए नहीं दिखा. ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही सोसाइटी के भीतर मौजूद था. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

बाहर से नहीं आया कोई इंसान

मुंबई पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 2:30 बजे सैफ अली खान के घर में यह हमला हुआ. सीसीटीवी फुटेज में घटना से दो घंटे पहले तक सोसाइटी में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की पुष्टि नहीं हुई है. यह बात पुलिस को यह मानने पर मजबूर करती है कि हमलावर पहले से ही सोसाइटी के भीतर छिपा हुआ था.

सैफ और उनकी मेड पर हमला

हमले के दौरान, सैफ अली खान के अलावा उनकी एक महिला कर्मचारी को भी चाकू मारा गया. पुलिस के अनुसार, महिला की हालत स्थिर है और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस की प्राथमिक जांच और टीमें गठित

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए सात विशेष टीमें बनाई हैं. शुरुआती जांच में पुलिस सैफ अली खान के स्टाफ के पांच सदस्यों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, सुरक्षा गार्ड ने भी पुष्टि की है कि किसी बाहरी व्यक्ति को सोसाइटी में प्रवेश करते नहीं देखा गया.

डकैती या साजिश?

जब पुलिस से पूछा गया कि यह घटना डकैती का प्रयास थी या किसी अन्य साजिश का हिस्सा, तो वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया. उनका कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है. हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है.

calender
16 January 2025, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो