Weddig Anniversary : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की जानिए दिलचस्प लव स्टोरी

Weddig Anniversary : बॉलीवुड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की आज शादी की सालगिरह है कपल ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी कर लोगों को अचानक चौंका दिया था. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की लव स्टोरी की कहानियां बॉलीबुड की दुनिया की में काफी छाई हुई हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Weddig Anniversary : बॉलीवुड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की आज शादी की सालगिरह है कपल ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी कर लोगों को अचानक चौंका दिया था. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की लव स्टोरी की कहानियां बॉलीबुड की दुनिया की में काफी छाई हुई हैं. आज कपल को शादी किए पूरे तीन साल हो चुके हैं. फैंस ने भी ये जोड़ी खूब पसंद की है.

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ सिंगर रोहनप्रीत से 7 साल बड़ी हैं लेकिन दोनों में काफी गहरा प्यार दर्शकों को नजर आता है. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि नेही कक्कड़ को रोहनप्रीत ने शराब के नशे में प्रपोज किया था. यह बात नेहा कक्कड़ ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई है. नेहा कक्कड़ ने ने पहले ही साफ कर दिया था कि रोहनप्रीत से शादी करना चाहती हैं . जिसके बाद उन्होंने रोहनप्रीत को अपने परिवार से मिलाया और दोनों ने शादी कर ली.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो