पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगाया बैन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस फिल्म को राज्य के सभी थिएटर हटाने का फैसला लिया है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने सोमवार को सुदीप्तो सेन के निर्देशन बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई थी। ट्रेलर की पहले यह दावा करने के लिए आलोचना की गई थी कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गईं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा “पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। भाजपा ममता बनर्जी के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। 

उसने यह भी कहा, "कश्मीर फाइल क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करने के लिए है। केरल की कहानी क्या है? ... यह एक विकृत कहानी है।" इस तरह से ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' के खिलाफ एक्शन लिया है। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता विपुल शाह ने कहा, "अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।"

उल्लेखनीय है कि हाल ही में द केरल स्टोरी को तमिलनाडु के सिनेमाघरों में बैन कर दिया गया था। तमिलनाडु थिएटर एंड मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम सुब्रमण्यम ने फैसले की पुष्टि की थी।

calender
08 May 2023, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो