Tamannaah Bhatia: क्या है तमन्ना भाटिया की अंगूठी का राज़? एक्ट्रेस ने बताया सच

Tamannaah Bhatia: पिछले कुछ दिनों से तमन्ना भाटिया की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्होने एक बड़ी सी हीरे की अंगूठी पहन रखी है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • तमन्ना ने उपासना से हीरे की अंगूठी मिलने की खबर को खारिज किया

Tamannaah Bhatia Diamond Ring:  तमन्ना भाटिया ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है. तमन्ना भाटिया अक्सर अपनी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले तक तमन्ना विजय वर्मा को लेकर चर्चा में थीं. हाल ही में तमन्ना अपनी फिंगर रिंग को लेकर चर्चा में हैं. तमन्ना की एक फोटो वायरल हुई जिसमें वो एक बड़े से हीरे की अंगूठी को दिखाते हुए नज़र आ रहीं हैं. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि तमन्ना के पास दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है.

उपासना ने गिफ्ट की रिंग?

तमन्ना की अंगूठी को लेकर कहा जा रहा है कि राम चरन की पत्नी उपासना ने उनको यह अंगूठी गिफ्ट की है. तमन्ना ने वायरल हो रही तस्वीर को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट करते हुए इस बात को खारिज कर दिया है कि उपासना ने उनको यह अंगूठी दी है. तमन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'आपको इसे तोड़ने से नफरत है, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कर रहे थे, न कि असली हीरे के साथ.'

उपासना ने शेयर की थी तस्वीर

बात साल 2019 की है जब उपासना ने तमन्ना भाटिया की तस्वीर शेयर की थी. जिसमें तमन्ना ने एक 'हीरे' की अंगूठी पहन रखी थी. उस तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने लिखा था कि 'मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से सुपर तमन्ना के लिए एक गिफ्ट.' जानकारी के मुताबिक, उपासना ने अपने ससुर चिरंजीवी की ऐतिहासिक फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में एक्ट्रेस के कॉन्ट्रिब्यूशन की खुशी में तमन्ना को यह महंगी रिंग गिफ्ट की थी. इस फिल्म को राम चरण के कोनिडेला प्रोडक्शन में बनाया गया था. यह तस्वीर चार साल बाद फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 


 

calender
26 July 2023, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो