जब फैन ने अमिताभ से की खास गुजारिश, 'भाईजान' को लेकर कही ये बात

Entertainment news: शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन अपने कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बार एक महिला कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर बिग बी से गुजारिश करती हुई नजर आ रही है. जिसमें वो भाई जान से मिलने के लिए इच्छा व्यक्त करती हैं.

Entertainment news: टीवी का लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा में बना रहता है. हाल हीं में शो में आई एक महिला कंटेस्टेंट ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने एक दिलचस्प गुजारिश कर दी. उन्होंने कहा कि वो बिग बी और सलमान खान दोनों की बहुत बड़ी फैन हैं और अब वह सलमान से मिलने की इच्छा रखती हैं. 

सलमान से मिलाने की गुजारिश

सोनी टीवी द्वारा शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फीमेल कंटेस्टेंट अमिताभ से कहती नजर आ रही हैं कि वो बिग बी और सलमान खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. उनका कहना है कि आपसे मिलकर मेरा एक सपना पूरा हो गया. अब मेरा दूसरा सपना सलमान से मिलने का है. उन्होंने अमिताभ से आगे कहा कि सलमान उनके दोस्त हैं, तो वह इस सपने को पूरा करवाने में उसकी मदद कर सकते हैं. 

अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "आपने पहले बताया होता तो मैं कुछ इंतजाम कर लेता. खैर, मैं आपका मैसेज सलमान तक पहुंचा दूंगा"

गैजेट्स को लेकर बिग बी का खुलासा

शो के दौरान एक अन्य कंटेस्टेंट के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने एक दिलचस्प राज का खुलासा किया. कंटेस्टेंट ने पूछा कि गैजेट्स से जुड़ी समस्या होने पर वह क्या करते हैं. इस पर अमिताभ ने कहा, "मैं एक नहीं, कई लोगों से मदद लेता हूं. लेकिन ये परेशानी अक्सर रात 12-1 बजे के बीच आती है" उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवार वाले उन्हें मजाक में कहते हैं कि उनकी उम्र हो गई है. 

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीत चुके हैं. फिलहाल वो टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. 
 

calender
04 December 2024, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो