साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल कमल हासन 67 साल की उम्र में भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं. आज आपको बताएंगे कि कैसे कमल हासन और उनकी टीम को अमेरिकी पुलिस ने रोक लिया था.
कमल हासन 2013 में अपनी फिल्म विश्वरूपम की अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान रात के वक्त एक पुल पर कार चेंज का सीन किया जाना था. लेकिन शूटिंग के दौरान अचानक माहौल ही बदल गया. फिल्म में उनके को एक्टर रहे जयदीप अहलावत ने उस रात का पूरा किस्सा बताया.
कमल हासन 2013 में अपनी फिल्म विश्वरूपम की अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान रात के वक्त एक पुल पर कार चेंज का सीन किया जाना था. लेकिन शूटिंग के दौरान अचानक माहौल ही बदल गया. फिल्म में उनके को एक्टर रहे जयदीप अहलावत ने उस रात का पूरा किस्सा बताया.
फिल्म में कमल हासन के को एक्टर जयदीप अहलावत बताते हैं कि विश्वरूपम के लिए पूरी टीम को एक सीन पुल के ऊपर शूट करना था. जिसके लिए हमारी गाड़ियों को पुल के दो-चार चक्कर लगाने थे. वो क्रिसमस का वक्त था और अमेरिका में हाई अलर्ट जारी था. शूटिंग के लिए टीम की गाड़ियां जैसे ही पुल पर पहुंची तो वहां खड़े पुलिसवाले हमें देखकर अलर्ट मोड में आ गए.
जयदीप बताते हैं कि आठ से दस पुलिसवाले बंदूक लेकर गाड़ी के आगे खड़े हो गए, उन्हें देखकर हम समझ गए कि ये तो हमारे लिए ही खड़े हैं और अब ये हमे नहीं छोड़ेंगे. उस वक्त कमल सर गाड़ी में आगे बैठे थे. हमारे रुकते ही पुलिसवालों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जैसे हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है, उसी तरह वो बंदूक तानकर खड़े हो गए.
जयदीप कहते हैं कि मैं बस सोच रहा था कि अभी जाने दो अब मैं कभी शूट नहीं करुंगा. हालांकि बाद में वो लोग समझ गए कि ये सिर्फ फिल्मी शूटिंग है. हमे परमिशन पेपर्स दिखाने के बाद उन्होंने हमें जाने दिया.