Kamal Haasan: कमल हासन के सामने जब अमेरिकी पुलिस ने तान दी थी बंदूक, जानिए दिलचस्प किस्सा

Kamal Haasan Interesting Facts: कमल हासन का नाम बड़े एक्टर्स में लिया जाता है. उनका एक्टिंग करियर ना सिर्फ दशकों लंबा है बल्कि वो ग्लोबल फिल्म स्टार्स में भी शुमार किए जाते हैं. लेकिन एक बार कमल हासन एक ऐसी गलतफहमी का शिकार हुए थे कि पुलिसवाले उनपर बंदूक तानकर खड़े हो गए थे. इसके पीछे बहुत ही दिलचस्प किस्सा है.

calender
1/6

Kamal Haasan

साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल कमल हासन 67 साल की उम्र में भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं. आज आपको बताएंगे कि कैसे कमल हासन और उनकी टीम को अमेरिकी पुलिस ने रोक लिया था.

2/6

Kamal Haasan

कमल हासन 2013 में अपनी फिल्म विश्वरूपम की अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान रात के वक्त एक पुल पर कार चेंज का सीन किया जाना था. लेकिन शूटिंग के दौरान अचानक माहौल ही बदल गया. फिल्म में उनके को एक्टर रहे जयदीप अहलावत ने उस रात का पूरा किस्सा बताया.

3/6

Kamal Haasan

कमल हासन 2013 में अपनी फिल्म विश्वरूपम की अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान रात के वक्त एक पुल पर कार चेंज का सीन किया जाना था. लेकिन शूटिंग के दौरान अचानक माहौल ही बदल गया. फिल्म में उनके को एक्टर रहे जयदीप अहलावत ने उस रात का पूरा किस्सा बताया.

4/6

Kamal Haasan

फिल्म में कमल हासन के को एक्टर जयदीप अहलावत बताते हैं कि विश्वरूपम के लिए पूरी टीम को एक सीन पुल के ऊपर शूट करना था. जिसके लिए हमारी गाड़ियों को पुल के दो-चार चक्कर लगाने थे. वो क्रिसमस का वक्त था और अमेरिका में हाई अलर्ट जारी था. शूटिंग के लिए टीम की गाड़ियां जैसे ही पुल पर पहुंची तो वहां खड़े पुलिसवाले हमें देखकर अलर्ट मोड में आ गए.

5/6

Kamal Haasan

जयदीप बताते हैं कि आठ से दस पुलिसवाले बंदूक लेकर गाड़ी के आगे खड़े हो गए, उन्हें देखकर हम समझ गए कि ये तो हमारे लिए ही खड़े हैं और अब ये हमे नहीं छोड़ेंगे. उस वक्त कमल सर गाड़ी में आगे बैठे थे. हमारे रुकते ही पुलिसवालों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जैसे हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है, उसी तरह वो बंदूक तानकर खड़े हो गए.

6/6

Kamal Haasan

जयदीप कहते हैं कि मैं बस सोच रहा था कि अभी जाने दो अब मैं कभी शूट नहीं करुंगा. हालांकि बाद में वो लोग समझ गए कि ये सिर्फ फिल्मी शूटिंग है. हमे परमिशन पेपर्स दिखाने के बाद उन्होंने हमें जाने दिया.