जब पवन सिंह पहुंचे बाबा बागेश्वर की शरण में, धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात की एक इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है. इस वीडियो में सांसद मनोज तिवारी और नेता अजय राय की उपस्थिति ने मुलाकात को और खास बना दिया है.

दिल्ली से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील धूम मचाए हुए है, जिसमें एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. इस वीडियो ने फैंस को ऐसा मंत्रमुग्ध किया कि देखते ही देखते ये रील इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगी. इस रील की खास बात तो ये है कि इसमें सांसद मनोज तिवारी और हिंदू नेता अजय राय भी नजर आ रहे हैं, जो इस मुलाकात को और भी गौरवपूर्ण बना रहे हैं.
वीडियो को खुद पवन सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया है, जिसके बाद लाखों लोगों ने इसे देखा, शेयर किया और इस खास मुलाकात को आध्यात्म और स्टारडम का मिलन बताया.
धीरेंद्र शास्त्री की शरण में पहुंचे पवन सिंह
रील में साफ दिख रहा है कि पवन सिंह बागेश्वर धाम पहुंचते हैं और बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से भेंट करते हैं. दोनों के बीच कुछ आत्मीय बातचीत होती है, जिसमें पवन सिंह अपनी कुछ निजी बातें भी साझा करते हैं. बाबा मंद-मंद मुस्कुराते हुए उन्हें सुनते हैं. इस भावनात्मक नजारे ने सोशल मीडिया यूजर्स को छू लिया है.
मनोज तिवारी और अजय राय की भी मौजूदगी
इस खास मौके पर भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे, जो पहले से ही बाबा बागेश्वर के भक्त माने जाते हैं. अजय राय की उपस्थिति ने भी इस मुलाकात को एक सामाजिक और धार्मिक संदेश से जोड़ दिया. एक फ्रेम में चार प्रभावशाली चेहरे देख फैंस ने इसे सनातन की एकता बताया.
नोटों की गड्डी वाला दृश्य वायरल
इसी मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें पवन सिंह फैन क्लब के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई हैं. इन तस्वीरों में पवन सिंह बाबा को श्रद्धापूर्वक नोटों की गड्डी अर्पित करते नजर आते हैं. बाबा इन नोटों को बड़े ही सादगी से अपने सामने रखे झोले में रखते हैं. इस नजारे ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी, लेकिन कई लोगों ने इसे भक्ति और श्रद्धा की मिसाल बताया है.
फैंस बोले - जय हो दोनों की जोड़ी की
रील पर हजारों की संख्या में कमेंट्स आ चुके हैं, जिनमें लोग जय श्रीराम, जय बाबा बागेश्वर, पवन भइया की शान जैसे भावनात्मक शब्दों में अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - धर्म और सिनेमा जब साथ आएं, तो हर दिल जुड़ जाता है.
दोनों की जुगलबंदी ने जीता दिल
धीरेंद्र शास्त्री और पवन सिंह दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों के शक्तिशाली चेहरे हैं. जहां बाबा लोगों को आध्यात्म से जोड़ रहे हैं, वहीं पवन सिंह अपनी कला के माध्यम से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं. इन दोनों का एक साथ आना सिर्फ एक रील नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन चुका है.