जब विद्या बालन ने 6 महीने तक नहीं देखा आईना, एक्ट्रेस ने बताया जिंदगी का सबसे दर्दनाक पल

Vidya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी बेहतरीन फिल्मों और दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. लेकिन सफलता की इस राह में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हाल ही में, विद्या ने अपने करियर के सबसे दर्दनाक पल का खुलासा किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vidya Balan: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक, विद्या बालन ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर' और 'इश्किया' जैसी शानदार फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. हालांकि, इंडस्ट्री में उनकी यह सफलता आसान नहीं थी. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था और उन्हें 'बैड लक' माना जाता था.

हाल ही में, विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर को याद किया. उन्होंने बताया कि एक तमिल फिल्म के लिए शूटिंग करने के बावजूद उन्हें अचानक रिप्लेस कर दिया गया था. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि फिल्ममेकर ने उनके माता-पिता के सामने उनकी आलोचना की, जिससे वह अंदर तक टूट गईं.

फिल्म से रिप्लेस होने का दर्द

विद्या बालन ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिनों तक एक तमिल फिल्म की शूटिंग की थी, लेकिन बाद में बिना किसी सूचना के उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. जब उन्होंने फिल्ममेकर से मिलने की इच्छा जताई, तो वह अपने माता-पिता के साथ चेन्नई पहुंचीं. वहां फिल्ममेकर ने उनके सामने ही उनकी रिकॉर्ड की गई फुटेज चलाई और उनके माता-पिता से कहा, "कहां से हीरोइन लग रही है, इसे तो एक्टिंग और डांस करना भी नहीं आता."

आत्मसम्मान को लगा गहरा आघात

इस घटना का विद्या पर गहरा असर पड़ा. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह छह महीने तक खुद को आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं. उन्हें लगने लगा कि वह खूबसूरत नहीं हैं और उनका आत्मविश्वास पूरी तरह खत्म हो गया.

शब्दों की ताकत को समझा

विद्या बालन ने कहा कि किसी को फिल्म से हटाने या रिप्लेस करने का अधिकार होता है, लेकिन यह बेहद जरूरी है कि शब्दों का सही चयन किया जाए. उन्होंने कहा, "शब्दों में किसी को बनाने या तोड़ने की ताकत होती है, और उस वक्त मेरे आत्मसम्मान को पूरी तरह से तोड़ दिया गया था."

calender
16 March 2025, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो