कब आएगा पंचायत का सीजन 4? प्राइम वीडियो ने 5वीं सालगिरह पर शेयर की रिलीज डेट
2020 में शुरू हुई फैंस की पसंदीदा सीरीज ने आज अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं. प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया. जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आप लोगों ने पांच साल में क्या किया?’

अगर आप भी प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पंचायत के पहले सीजन को रिलीज हुए पांच साल हो गए हैं. इस मौके पर मेकर्स ने पंचायत के अगले सीजन की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. आपने सही सुना, पंचायत के चौथे सीजन की घोषणा हो गई. आप कब सचिव जी को टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं. यहां जानें...
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
2020 में शुरू हुई फैंस की पसंदीदा सीरीज ने आज अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं. प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया. जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आप लोगों ने पांच साल में क्या किया?’ कास्ट कहती है, ‘हमें लगा कि आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम इस साल पंचायत का नया सीजन लेकर आ रहे हैं.’ बाद में अनाउंसमेंट वीडियो में पता चलता है कि 2 जुलाई 2025 को पंचायत सीजन 4 रिलीज होगा.
तीन सीजन हो चुके हैं रिलीज
पंचायत के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए हैं. अब तक आए तीनों सीजन में किरदार भी वही रहे हैं. पंचायत का सीजन 3 पिछले साल 28 मई को रिलीज हुआ था. पंचायत सीजन 3 का जादू इस साल आयोजित हुए आईफा में भी देखने को मिला, जहां सीरीज ने बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर समेत तीन अवॉर्ड अपने नाम किए.
फिर नजर आएगी पुरानी स्टार कास्ट
सीरीज के पिछले तीन सीजन में संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता , फैजल मलिक, चंदन रॉय, और पंकज झा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. पंचायत सीजन 4 में भी यह पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है.