Tmkoc: जेठालाल के साथ यूजर्स किस अभिनेत्री को देखना चाहते हैं?

Tmkoc: तारक महता का उल्टा चाश्मा इन दिनों काफी सुर्खियां बिटोर रहा है दरअसल सालों से दूर रहने वाली दया बेन शो में अब एंट्री कर सकती है लेकन फैंस ये जानने के लिए बेहद उतावले हो रहे हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Tmkoc: तारक महता का उल्टा चाश्मा इन दिनों काफी सुर्खियां बिटोर रहा है दरअसल सालों से दूर रहने वाली दया बेन शो में अब एंट्री कर सकती है लेकन फैंस ये जानने के लिए बेहद उतावले हो रहे हैं. आखिरकार किस एक्ट्रेस को तारक महता का उल्टा चाश्मा शो में लाया जाएगा. इस बीच एक एक्ट्रेस ने दया बेन की इतनी अच्छी एक्टिंग की, जिसे देखने के बाद फैंस टीवी एक्ट्रेस एश्वर्या शर्मा को तारक महता को उल्टा चाश्मा शो में लाने के लिए अपील कर रहे हैं. बिग बॉस में एक्ट्रेस का जादू नहीं चला लेकिन क्या वह इस शो में सभी लोगों को अपना दीवाना बना दें. कुछ समय पहले एक यूजर ने एक्ट्रेस को दया बेन की एक्टिंग करने को कहा जिसके बाद उन्हें इस शो में एंट्री मिल सकती हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो