Bigg Boss OTT 3 का कौन सा कंटेस्टेंट है सबसे महंगा? नाम जानकर हैरान हो जायेंगे आप
Bigg Boss OTT 3 Highest Paid Contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में धमाल मचना शुरू हो चुका है. इस बार शो को होस्ट कर रहे अनिल कपूर ने घर में कई बदलाव किए हैं, जो कि लोगों को पसंद आ रहे हैं. झक्कास अंदाज में होस्ट करने वाले अनिल कपूर के शो में 16 कंटेस्टेंट घर के अंदर एंट्री कर चुके हैं. हर दिन यहां नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
Bigg Boss OTT 3 Highest Paid Contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स ने अपना गेम दिखाना शुरू कर दिया है. शो शुरू होने के बाद पहले हफ्ते में ही सोशल मीडिया स्टार पायल मलिक को घर से बाहर जाना पड़ा. शो के पहले 'विक एंड का वार' में एक्टर और शो होस्ट अनिल कपूर ने पायल मलिक को एलिमिनेट कर दिया है. अनिल कपूर को मिले वोटों के आधार पर पायल को घर से बेघर कर दिया गया है. इस तरह शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पायल के शो से बाहर होने के बाद अब घर में 15 प्रतियोगी हैं. तो कौन है शो का सबसे महंगा कंटेस्टेंट आइए जानते हैं.
'बिग बॉस ओटीटी 3' में प्रतियोगी
इस सीजन में कई मशहूर हस्तियां 'बिग बॉस' के घर में हैं. इनमें अरमान मलिक, कृतिका मलिक, टीवी एक्टर साई केतन राव, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, पॉलमी दास, सना सुल्तान, पत्रकार दीपक चौरसिया, सना मकबूल, लव कटारिया, शिवानी कुमारी, सोनम खान, नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा शामिल हैं. शो में खटवानी, विशाल पांडे और रैपर नवीद शेख ने बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया है.
किस प्रतियोगी को सबसे अधिक मिल रहा है फीस
'बिग बॉस ओटीटी 3' में हर प्रतियोगी कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है. हर कोई सोचता है कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाला प्रतियोगी कोई सेलिब्रिटी या यूट्यूबर होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला प्रतियोगी एक पत्रकार है.
पत्रकार दीपक चौरसिया 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले प्रतियोगी हैं. सबसे अधिक फीस लेने वाले प्रतियोगियों की सूची में दीपक चौरसिया के बाद कृतिका मलिक, अरमान मलिक, विशाल पांडे, नैजी, रणवीर शौरी, लव कटारिया और सना मकबूल हैं.
कौन हैं दीपक चौरसिया?
दीपक चौरसिया मशहूर पत्रकार हैं. उन्होंने 2003 में डीडी न्यूज़ में संपादक के रूप में काम करना शुरू किया. इसके बाद दीपक चौरसिया ने कई मीडिया संस्थानों में काम किया. पुरस्कार विजेता पत्रकार दीपक चौरसिया कई बार विवादों के घेरे में आ चुके हैं. कुछ साल पहले दीपक चौरसिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धुत होकर न्यूज पढ़ रहे थे.