Kamilla Belyatskaya Passed Away: थाईलैंड के लोकप्रिय द्वीप कोह समुई पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. 24 साल की रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया समुद्र के किनारे योगा कर रही थी, अचानक वहां पर एक विशाल लहर आई और उन्हें बहा ले गई. जिसके बाद ये उनकी आखिरी वीडियो रह गई, जो सोशल मीडिया पर सामने आई है. ये वीडियो इतनी दुखद है कि किसी का भी दिल दहला देगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कामिला समुद्र के पास चट्टान पर बैठी थी और योगा कर रही थीं. अचानक एक तेज लहर आई और वह समुद्र में बह गई. वीडियो में लोग इस घटना को देखकर चौंक गए थे.
शरीर 3-4 किलोमीटर दूर मिला, जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने बचाने की कोशिश की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो, एक व्यक्ति ने कामिला को बचाने के लिए समुद्र में कूदने की कोशिश की, लेकिन वह अभी तक लापता है. कामिला का शव बाद में उस चट्टान से 3-4 किलोमीटर दूर समुद्र में पाया गया, जहां वह योग कर रही थीं.
एक्ट्रेस अपने प्रेमी के साथ थाईलैंड में छुट्टियों मना रही थी. यह वही स्थान था, जहां वह पहले भी ध्यान कर चुकी थीं और उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी. इस घटना ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है.
First Updated : Monday, 02 December 2024