Dharma Production: भारत के वैक्सीन उद्योग के दिग्गज अदार पूनावाला ने फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस डील की कीमत 1,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पूनावाला के सेरेन प्रोडक्शन को इस सौदे के तहत धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी मिलेगी, जबकि करण जौहर 50% हिस्सेदारी के साथ एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे.
इस सौदे के तहत अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के 50% हिस्से की मालिक होगी. धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में, करण जौहर कंपनी के रचनात्मक दृष्टिकोण का नेतृत्व करेंगे, जबकि अपूर्वा मेहता मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर बनी रहेंगी.
अदार पूनावाला ने इस साझेदारी को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, "मैं अपने मित्र करण जौहर के साथ इस प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. हमें विश्वास है कि हम धर्मा को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और दर्शकों को नई और रोचक कहानियों के साथ जोड़ेंगे." करण जौहर ने भी इस साझेदारी को धर्मा की विरासत को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा, "धर्मा प्रोडक्शंस का हमेशा से उद्देश्य भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली कहानियों का निर्माण करना रहा है. अब, अदार जैसे दूरदर्शी और इनोवेटर के साथ जुड़ने से हम इस यात्रा को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं."
अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं. उनका परिवार व्यापार जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. फोर्ब्स के अनुसार, अदार की संपत्ति ₹1.83 लाख करोड़ आंकी गई है. उनकी पत्नी, नताशा पूनावाला, भी सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. First Updated : Monday, 21 October 2024