Who Is Faizan Khan: मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर 5 नवंबर को एक फोन कॉल आता है. ये फोन कॉल पुलिस थाने में आता है, लेकिन ये बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को धमकी देने के लिए होता है. कॉल करने वाला शख्स 50 लाख रुपये की फिरौती मांगता है. पैसा देने से इनकार करने पर वो जान से मारने की धमकी देता है.
फोन करने वाला कहता है- मैं बैंडस्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा. तुम्हारा नाम क्या है, ये पूछे जाने पर वो कहता है- ये सब मेरे लिए मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिन्दुस्तानी है. उसके बाद इस मामले को लेकर शाहरुख की टीम एफआईआर दर्ज कराती है. पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाती है. जांच में पता चलता है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा कॉल आया वो किसी फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब ये नाम काफी चर्चा में है. ये शख्स शाहरुख के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत भी कर चुका है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये फैजान खान है कौन और अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है.
फैजान खान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला है. फैजान का नाम सामने आते ही बांद्रा पुलिस रायपुर के लिए रवाना हो जाती है. वहां पुलिस स्टेशन बुलाकर उससे पूछताछ की जाती है. पूछताछ में वो बताता है कि वो पेशे से वकील है. ऐसा लग ही रह था कि शाहरुख को धमकी देने वाला गिरफ्त में आ गया, तभी इस मामले में एक नया मोड़ सामने आता है. पूछताछ में फैजान ये कहता है कि उसने धमकी नहीं दी है.
फैजान जैसे ही दावा करता है कि उसने धमकी नहीं दी है, उसके बाद ये सवाल फिर से उठ जाता है कि आखिर फैजान नहीं तो फिर धमकी दी किसने. जब पुलिस उससे ये कहती है कि उसके फोन से ही धमकी दी गई है, इस पर वो कहता है कि जिस फोन से धमकी दी गई है, वो फोन उसके पास है ही नहीं, बल्कि 2 नवंबर को ही वो फोन चोरी हो गया था. उसने ये भी कहा कि फोन चोरी होने को लेकर उसने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी.
पुलिस 2 घंटे तक उससे पूछताछ करती है, लेकिन फिर एक नोटिस देकर छोड़ देती है. उसके बाद फैजान मीडिया से बातचीत करता है और फिर शाहरुख से नाराज होने का जिक्र करता है. साथ ही ये भी कहता है कि उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
दरअसल, उसने कहा कि ‘अंजाम’ फिल्म में हिरण पर शाहरुख खान के डायलॉग को लेकर वो उनसे नाराज था. वो कहता है कि इस फिल्म में शाहरुख हिरण को मारकर पकाकर खाने की बात करते हैं. इस वजह से वो उनसे नाराज था. और इस फिल्म को बैन करनी मांग करते हुए उसने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी. फैजान ने कहा कि वो शाहरुख से नाराज जरूर था, लेकिन धमकी उसने नहीं दी है बल्कि उसके चोरी किए गए फोन का इस्तेमाल हुआ है.
दरअसल, फैजान ने शाहरुख की जिस ‘अंजाम’ फिल्म का जिक्र किया वो फिल्म साल 1994 में आई थी. उस फिल्म के एक सीन में दिखाया गया था कि वो शिकार करके घर लौटते हैं और अपने नौकर को कहते हैं, “हरि सिंह, बाहर गाड़ी में हिरण पड़ा है, तुमलोग पकाकर खा लेना.” इस पर फिल्म में उनकी मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस कहती है, “विजय, क्यों मारते हो तुम बेकसूर जानवरों को.” जवाब में विजय यानी शाहरुख बोलते हैं, “अच्छा लगता है मुझे, बहुत अच्छा लगता है.” First Updated : Friday, 08 November 2024